दो दिन पहले पेड़ से लटके मिले थे प्रेमी युगल के शव, झूठी शान में बेटी और प्रेमी को उतारा मौत के घाट
बरेली
प्रेमी युगल तड़प रहे थे, रो रहे थे और रहम की भीख मांग रहे थे, लेकिन फिर भी परिवार वालों को उन पर तरस नहीं आया और झूठी शान की खातिर पिता, चाचा और परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया. यह दिल दहला देने वाली खबर बरेली जनपद से है, जहां पुलिस डबल मर्डर का खुलासा करते हुए लड़की के पिता, चाचा, भाई समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने बड़ी ही बेरहमी से पहले अपनी बेटी की हत्या की फिर उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल मीरगंज थाना क्षेत्र के अम्बरपुर गांव में दो दिन पहले पेड़ से लटके हुए प्रेमी युगल के शव मिले थे. मौके पर पहुंची पुलिस को पहली नजर में ही पता चल गया था कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि डबल मर्डर है. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने हत्या में शामिल पांचों लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
मृतक लड़की के चाचा तोताराम का कहना है की उनकी भतीजी खेत में अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थित में थी, तोताराम ने जैसे ही ये नजारा देखा तो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ. उसने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर दोनों को बेरहमी से पीटा और उनका गला दबाया. इस दौरान प्रेमी युगल रो-रो कर अपने पिता, चाचा और परिवार के अन्य तीन लोगों से रहम की भीख मांगते रहे. दोनों तड़पते रहे लेकिन इन लोगों को उन पर बिल्कुल भी दया नही आई और दोनो को ज़िंदा ही पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका दिया. लड़की के चाचा ने पूरी घटना की जानकारी मीडिया को दी.
वहीं इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि दो दिन पहले युवक युवती के शव पेड़ से लटके हुए मिले थे. जांच के दौरान दोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा हो गया. पता चला लड़की के घर वालों ने ही दोनों की हत्या की है. पुलिस ने लड़की के पिता, भाई, चाचा, चचेरे भाई समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
You Might Also Like
प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका ने प्रेमी का काट लिया प्राइवेट पार्ट, खून से लाल हुआ कमरा
मुजफ्फरनगर यूपी के मुजफ्फरनगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका...
अलीगढ़ में कृष्णा पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस पलटी
अलीगढ़ अलीगढ़ के विजयगढ़ में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस गड्ढे में पलट गई। बस पलटने से कई...
अब बुलंदशहर के खुर्जा में मिला 50 साल पुराना मंदिर, 1990 से पड़ा है वीरान
बुलंदशहर संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले में भी सालों से बंद पड़ा मंदिर मिला है. हिंदू संगठनों...
सुनील पाल और मुश्ताक खान के अपहरण अपहरणकर्ता लवीपाल को एनकाउंटर में किया गिरफ्तार
बिजनौर कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण केस में मुख्य आरोपी लवी पाल को बिजनौर पुलिस ने...