Latest Posts

विदेश

शिरजाद में सैन्य ठिकाने को निशाना बनाकर कार बम हमला

9Views

शिरजाद
अफगानिस्तान के शिरजाद में सैन्य ठिकाने को निशाना बनाकर कार बम हमला किया गया। बम हमले के जरिये शिरजाद जिले में सेना के एक ठिकाने को निशाना बनाया गया।

टोलो न्यूज के मुताबिक, नंगरहार के पुलिस प्रमुख गुलाम सनाई स्टेनेकजई ने कहा कि कार बम हमले ने शिरजाद जिले में एक सेना के ठिकाने को निशाना बनाया। साथ ही बताया गया कि इस हमले में हताहत भी हुए हैं।

वहीं, अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि इससे एक दिन पहले शुक्रवार को अफगानिस्तान के सैन्य बलों द्वारा दो प्रांतों-कंधार और फराह में किए गए ऑपरेशन में 58 तालिबानी आतंकवादी मारे गए थे। 

admin
the authoradmin