नई दिल्ली
एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर के साथ कई यादगार फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देख कर किसी को भी अपने दोस्तों के साथ बिताए पुराने दिन याद आ सकते हैं. अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने एक फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘हम हमेशा बेस्ट फ्रेंड बने रहेंगे, क्योंकि तुम पहले से ही बहुत कुछ जानती हो.’ अनन्या पांडे ने शनाया कपूर के बर्थडे पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में लिखा था, ‘मेरी सोल सिस्टर को 21वें बर्थडे पर शुभकामनाएं.’
बता दें कि अनन्या अपनी दोस्त के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. एक फोटो के कैप्शन में वह लिखती हैं, ‘मेरे लिए सूरज वहां चमकता है, जहां शनाया होती है…’ दोनों सहेलियां अकसर पार्टी में साथ जाती हैं. अनन्या ने अपनी सहेली के साथ एक पुरानी फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह काफी छोटे हैं. बचपन की इन सहेलियों की फोटोज देख कर किसी को भी अपने पुराने दिन याद आ सकते हैं.
बता दें कि हाल ही में संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने अपना इंस्टाग्राम एकाउंट पब्लिक किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शनाया जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं.
वहीं अनन्या को आखिरी बार मकबूल खान की फिल्म ‘खाली पीली’ में देखा गया था. वह अगली बार शकुन बत्रा की फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनके अलावा दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा भी वह और कई प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं.
You Might Also Like
आरती सिंह ने अपनी शादी से ‘ची ची मामा’ के साथ तस्वीरें की पोस्ट
मुंबई 'बिग बॉस 13' के लिए जानी जाने वाली आरती सिंह हमेशा अपने मामा गोविंदा की तारीफ करती रही...
‘पुष्पा 2’ OTT रिलीज: इतने दिन बाद घर में देखें मूवी, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 1000 करोड़ किया पार
मुंबई 'पुष्पा 2: द रूल' की ओटीटी रिलीज से जुड़ी अफवाहों पर फिल्म के मेकर्स ने विराम लगा दिया है।...
फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने ‘वनवास’ को दी पटखनी
मुंबई दिसंबर महीने में थिएटर में 'पुष्पा 2' के बाद अनिल शर्मा की 'वनवास' और एनिमेशन फिल्म 'मुफासा: द लायन...
गौहर खान ने खरीदी Mercedes-Benz C-Coupe खरीदी
मुंबई पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और होस्ट गौहर खान ने एक लग्जरी कार खरीद ली है, जिसकी खूब चर्चा हो रही...