कोलकाता
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों (West Bengal Election) को लेकर राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खास लोगों के साथ ही पार्टी के कई नेता एक-एक कर बीजेपी में शामिल होते जा रहे हैं। हाल ही में टीएमसी छोड़ने वाले पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी के साथ पार्टी से निकाली जा चुकीं विधायक वैशाली डालमिया (vaishali dalmiya)ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया। बल्ली सीट से विधायक वैशाली डालमिया ने भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दों को लेकर टीएमसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने कहा था कि यह भ्रष्टाचार टीएमसी को दीमक की तरह खत्म कर रहा है। वैशाली ने दावा किया था कि इस बारे में उन्होंने ममता बनर्जी को भी बताया पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कामकाज पर भी सवाल उठाए थे। आपको बता दें कि राजीव बनर्जी और वैशाली डालमिया के साथ टीएमसी विधायक प्रबीर घोषाल और हावड़ा नगर निगम के पूर्व मेयर रथीन चक्रवर्ती ने भी बीजेपी जॉइन कर लिया है। शनिवार शाम ये सभी नेता पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के साथ चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली पहुंचे। गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सभी नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
पूर्व BCCI अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की बेटी हैं वैशाली
टीएमसी से बागी तेवर दिखाने वालीं वैशाली डालमिया भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के कद्दावर अध्यक्ष रहे जगमोहन डालमिया की बेटी हैं। पिता के निधन के बाद वर्ष 2016 में वैशाली ने राजनीति में प्रवेश किया। तृणमूल कांग्रेस जॉइन कर उन्होंने बल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल कर विधायक बनीं।
प्रशांत किशोर के कामकाज पर उठाए थे सवाल
गत 22 जनवरी को टीएमसी की अनुशासनात्मक समित ने ने वैशाली डालमिया को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। निष्कासित होने से पहले वैशाली ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पार्टी के खिलाफ बागी तेवर अख्तियार कर लिया था। वैशाली ने आरोप लगाया था कि उनके विधानसभा क्षेत्र में बिना कमीशन दिए घर, सड़क से जुड़े और अन्य कोई भी काम नहीं होते हैं। उन्होंने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कामकाज पर भी सवाल उठाए थे। वैशाली ने आरोप लगाया था कि प्रशांत किशोर पार्टी में भ्रष्ट लोगों को ही बड़ा पद देते हैं।
राष्ट्रगान के अपमान पर विवादों में घिरी थीं
वर्ष 2016 में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आईं वैशाली डालमिया पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा था। बताया गया था कि एक फुटबॉल मैच के दौरान जब राष्ट्रगान बज रहा था तब वैशाली डालमिया फोन पर बात करने में व्यस्त थीं। यह फुटबॉल मैच उन्हीं के विधानसभा इलाके में हो रहा था। इस कार्यक्रम से जुड़ा वीडियो भी वायरल हुआ था। इस कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर और हाल ही ममता सरकार से इस्तीफा देने वाले मंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ल भी मौजूद थे।
You Might Also Like
अमित शाह के बचाव में बीजेपी, पलटवार को बनाई रणनीति, ‘कांग्रेस-सपा दलितों की सबसे बड़ी दुश्मन’
लखनऊ भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर विपक्षी दलों का विरोध जारी है। ऐसे में...
मोहन भागवत की टिप्पणी पर संजय राउत का पलटवार, कहा- ‘शिवसेना और कांग्रेस ने भी राम मंदिर आंदोलन में योगदान दिया’
नई दिल्ली आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को...
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच 2009 में न्यूयॉर्क में डिनर को लेकर वाकयुद्ध छिड़ गया
नई दिल्ली केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच 2009 में न्यूयॉर्क में आयोजित एक...
संसद भवन परिसर के बाहर धक्का-मुक्की मामले में संजय राउत का तंज, ईडी और एफबीआई को सौंप दें केस
मुंबई संसद भवन परिसर के बाहर धक्का-मुक्की मामले में शिकायत क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है। इसको लेकर...