मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शहरों के विकास के लिए रोडमैप तैयार

14Views

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शहरों के विकास के लिए रोडमैप तैयार कराया जा रहा है। निकायों के विकास से ही भाजपा अपने चुनावी अभियान के बिंदु निकालेगी। इसके लिए भाजपा संगठन प्लानिंग कर रहा है। निकाय चुनाव समिति के पदाधिकारी डेवलपमेंट फीडबैक को ब्लूप्रिंट में शामिल करेंगे।

दरअसल,  सीएम चौहान एक माह पहले से ही निकायों के डेवलपमेंट पर काम कर रहे हैं। सीएम चौहान द्वारा इंदौर, सिंगरौली, जबलपुर, रीवा, सतना नगर निगमों के रोडमैप को मंजूरी देने के बाद अब कल सागर में बैठक करने का फैसला किया है। वे एक-एक करके सभी नगर निगमों में बैठक करेंगे और विकास का पांचसाला रोडमैप फाइनल करने के साथ एक साल में किए जाने वाले कामों को भी मंजूरी दे रहे हैं।
इसी के चलते पार्टी भी मंथन शुरू कर इलेक्शन ब्लूप्रिंट का आधार बनाने की तैयारी में है। दो माह बाद होने वाले निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए अब एक्शन मोड में काम कर रही है। उधरपूर्व मंत्री और प्रदेश भाजपा निकाय चुनाव संचालन समिति के संयोजक उमाशंकर गुप्ता ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है।

टिकट बांटने संगठन जिताऊ चेहरे, उम्र के क्राइटेरिया पर करेगा फोकस
भाजपा नगर निकाय चुनाव संचालन समिति की बैठक में यह तय किया गया है कि चुनाव जीतने वाले लोगों को ही एक व्यक्ति एक पद व्यवस्था के आधार पर टिकट दिया जाएगा। इसलिए ऐसे चेहरों की तलाश संगठन करेगा। साथ ही उम्र का क्राइटेरिया भी लागू हो सकता है। संगठन चाहता है कि सभी 16 नगर निगम के वहीं परिणाम आएं जो पिछले निकाय चुनाव में थे। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी।

admin
the authoradmin