भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शहरों के विकास के लिए रोडमैप तैयार कराया जा रहा है। निकायों के विकास से ही भाजपा अपने चुनावी अभियान के बिंदु निकालेगी। इसके लिए भाजपा संगठन प्लानिंग कर रहा है। निकाय चुनाव समिति के पदाधिकारी डेवलपमेंट फीडबैक को ब्लूप्रिंट में शामिल करेंगे।
दरअसल, सीएम चौहान एक माह पहले से ही निकायों के डेवलपमेंट पर काम कर रहे हैं। सीएम चौहान द्वारा इंदौर, सिंगरौली, जबलपुर, रीवा, सतना नगर निगमों के रोडमैप को मंजूरी देने के बाद अब कल सागर में बैठक करने का फैसला किया है। वे एक-एक करके सभी नगर निगमों में बैठक करेंगे और विकास का पांचसाला रोडमैप फाइनल करने के साथ एक साल में किए जाने वाले कामों को भी मंजूरी दे रहे हैं।
इसी के चलते पार्टी भी मंथन शुरू कर इलेक्शन ब्लूप्रिंट का आधार बनाने की तैयारी में है। दो माह बाद होने वाले निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए अब एक्शन मोड में काम कर रही है। उधरपूर्व मंत्री और प्रदेश भाजपा निकाय चुनाव संचालन समिति के संयोजक उमाशंकर गुप्ता ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है।
टिकट बांटने संगठन जिताऊ चेहरे, उम्र के क्राइटेरिया पर करेगा फोकस
भाजपा नगर निकाय चुनाव संचालन समिति की बैठक में यह तय किया गया है कि चुनाव जीतने वाले लोगों को ही एक व्यक्ति एक पद व्यवस्था के आधार पर टिकट दिया जाएगा। इसलिए ऐसे चेहरों की तलाश संगठन करेगा। साथ ही उम्र का क्राइटेरिया भी लागू हो सकता है। संगठन चाहता है कि सभी 16 नगर निगम के वहीं परिणाम आएं जो पिछले निकाय चुनाव में थे। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी।
You Might Also Like
कुंभ नहा के आ रहे हैं श्रद्धालुओं का वाहन ट्रांसफार्मर से टकराई 12 गंभीर
सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नौगढ़ मुख्य मार्ग पर बीते रात्रि को हुआ भीषण सड़क हादसा प्रयागराज से...
उच्च शिक्षा मंत्री ने “गणतंत्र दिवस परेड -2025” में सम्मिलित “मप्र राष्ट्रीय सेवा योजना” के स्वयंसेवकों को किया सम्मानित
उच्च शिक्षा मंत्री ने "गणतंत्र दिवस परेड -2025" में सम्मिलित "मप्र राष्ट्रीय सेवा योजना" के स्वयंसेवकों को किया सम्मानित "राष्ट्रीय...
आचार्य विद्यासागर का स्मृति दिवस विधानसभा परिसर में मनाया गया
भोपाल भोपाल में विधानसभा परिसर में पहली बार किसी जैन संत का स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। आचार्य विद्यासागर...
“आदि शंकराचार्य ने भारत को अद्वैत ज्ञान से प्रकाशित किया” : पद्मविभूषण रविशंकर
“आदि शंकराचार्य ने भारत को अद्वैत ज्ञान से प्रकाशित किया” : पद्मविभूषण रविशंकर आज अद्वैत ज्ञान को वैज्ञानिक भी कर...