भोपाल
प्रदेश में नक्सलियों पर अंकुश लगाने के लिए छत्तीसगढ़ से सटे दो जिलों की करीब 150 किलो मीटर के रास्ते पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। वहीं नक्सलियों के लिए काम करने वाली सीपीआई के दो संगठनों को राज्य शासन ने बैन कर दिया है। फिलहाल यह बैन एक साल तक रहेगा। नक्सलियों पर अंकुश लगाने के लिए मिलने वाले अर्धसैनिक बल की 6 कंपनियों को बालाघाट और मंडला के घने जंगलों में तैनात किया जाएगा। इनकी तैनाती को लेकर प्लान तैयार हो चुका है।
सूत्रों की मानी जाए तो प्लान के मुताबिक बालाघाट और मंडला जिले में कान्हा टाइगर रिजर्व के आसपास अर्धसैनिक बल को तैनात किया जाएगा। यह पूरा रास्ता और जंगल करीब 150 किलो मीटर का है। इस रास्ते में छोटे-छोट अभ्यारण्य भी शामिल हैं। यह पूरा क्षेत्र छत्तीसगढ़ से सटा हुआ है। इस पूरे रास्ते पर घना जंगल भी है। साथ ही ऐसे गांव हैं जहां पर नक्सलियों को संरक्षण मिल जाता है। गौरतलब है कि अर्धसैनिक बल की इन कंपनियों को हेडक्वार्टर मंडला में बनाया जाएगा। इसमें तीन कंपनी मंडला जिले में तैनात होगी, जबकि दो कंपनी बालाघाट जिले में तैनात किए जाने पर विचार किया जा रहा है।
सूत्रों की मानी जाए तो बालाघाट और मंडला जिलों में नक्सलियों के छह ग्रुप आॅपरेट कर रहे हैं। इनमें से एक दल तो पिछले साल ही सामने आया है। इन सभी ग्रुप पर अंकुश लगाने के लिए यह पूरी योजना तैयार की गई है।
You Might Also Like
मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे, भोलेनाथ को दिया बेटे की शादी का निमंत्रण
उज्जैन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार संग महाकालेश्वर मंदिर...
भारत को साल के अंत तक मिलेगा S-400 डिफेंस सिस्टम का चौथा स्क्वॉड्रन, सिलिगुड़ी में होगा तैनात
नई दिल्ली भारत इस साल के अंत तक रूसी निर्मित एस-400 वायु रक्षा प्रणाली के चौथे स्क्वॉड्रन को प्राप्त करने...
जल और जमीन को बचाने के लिए देशभर में वाटर शेड यात्रा निकलेगी
नई दिल्ली/ भोपाल केंद्रीय ग्रामीण विकास व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम...
उमा भारती ने कहा- मध्य प्रदेश परिवहन घोटाले की जांच के चलते यह समय जांच एजेंसियों के लिए परीक्षा की घड़ी है
भोपाल मध्य प्रदेश के परिवहन घोटाले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बुधवार को...