बेंगलुरु
कर्नाटक के कुछ हिस्सों में देर रात झटके महसूस किए गए। बेंगलुरु से करीब 350 किलोमीटर दूर शिवमोगा में लोगों ने जोरदार धमाका हुआ। गुरुवार रात करीब 10.20 बजे हुए इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। माना जा रहा है कि ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में यह धमाका हुआ। विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे।
धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'भूकंप नहीं आया था। लेकिन शिवमोगा के बाहरी इलाके में ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत हंसुर में विस्फोट हुआ था।' एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, 'जिलेटिन ले जा रहे एक ट्रक में धमाका हुआ। स्थानीय तौर पर कंपन महसूस किया गया।'
इलाके की घेराबंदी
सोशल मीडिया पर पहले से ही ये बात हो रही था कि कुछ लोगों के मारे जाने की खबर है। अब शिवमोगा के जिलाधिकारी शिवकुमार ने कहा है कि यह हुनासोडु गांव में एक रेलवे क्रशर साइट पर हुआ डायनामाइट का धमाका था, जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो चुकी है। यह धमाका शिवमोगा शहर से करीब 5-6 किलोमीटर की दूरी पर हुआ था। अभी पुलिस मौके पर है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है और घटना की वजह और गंभीरता को आकने की कोशिशें जारी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
शिमोगा में हुई घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जाहिर किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया, ‘शिमोगा में हुई घटना में गई जानों से दुखी हूं. सभी मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं. जो घायल हैं उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. राज्य सरकार की ओर से हर तरह की मदद पहुंचाई जा रही है.’
You Might Also Like
मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
खंडवा मध्य प्रदेश के खंडवा में मोहन सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को जान से मारने...
फिल्म में काम नहीं मिला तो जिस्म बेचने लगीं 4 एक्ट्रेस, पुलिस को देख लगीं कांपने
मुंबई पवई पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। जब पुलिस ने पवई के होटल में जाल...
CG शराब घोटाले में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने भेजा समन
रायपुर. पूर्व CM के बेटे चैतन्य आज ईडी दफ्तर आ सकते हैं. दरअसल, ईडी ने चैतन्य को पूछताछ के लिए...
मुख्यमंत्री निवास पर ऐतिहासिक होली मिलन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री यादव ने खुलकर जनता को होली पर्व की बधाई दी
भोपाल होली मिलन मुख्यमंत्री निवास बहुत ही जबरदस्त ऐतिहासिक कार्यक्रम की व्यवस्था आजादी के बाद पहली बार हिंदुस्तान के किसी...