भोपाल
दस माह बाद आज से राजधानी के साथ प्रदेश के 41 जिलों के सरकारी और निजी कालेजों को शत प्रतिशत खोल दिए गए हैं। सूबे के सभी विवि के शैक्षणिक विभागों में लगे ताले भी आज खोल दिए गए हैं। आज से विद्यार्थी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपनी पढाई को नियमित रख पाएंगे। भोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया आज सुबह ही कालेज खोलने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि कालेजों को सेनेटाइज नहीं किया गया है और ना ही वहां कोरोना लाइडलाइन के तहत मापदंडों को तैयार किया गया है। कालेजों ने विद्यार्थियों के हाथों सेनेटाईज करने के लिए सेनेटाइज सार्वजनिक तौर पर रखा है। यहां तक हाथ धोने के लिए पृथक से साबुन और पानी की व्यवस्था नहीं की है। हालांकि अभी तक प्रायोगिक और यूजी के अंतिम वर्ष व पीजी के अंतिम सेमेस्टर की कक्षाएं खोली गई थीं। इसमे ंउनकी उपस्थिति 15 से 35 फीसदी ही बताई गई है।
14 मार्च को बंद हुए थे कालेज
दस माह पूर्व तत्कालीन प्रमुख सचिव नीजर मंडलोई ने लाकडाउन लगने के पहले कोरोना संक्रमण को देखते हुए गत वर्ष 14 मार्च को कालेज और विवि के खुलने पर रोक लगा दी थी। अब आज से कालेक्टर की स्वीकृति मिलने के बाद दस माह कालेजों को शत प्रतिशत खोल दिया गया है।
आपदा प्रबंधन का सर्वे
उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम रंजन ने आदेश दिए थे कि कालेज प्राचार्य बीस जनवरी तक आपदा प्रबंधन से सर्वे कराकर कालेजों को खोलेंगे। भोपाल कलेक्टर ने बिना सर्वे करा ही कालेज खोलने की स्वीकृति दे दी है। प्रोफेसरों का कहना है कि अभी तक उन्हें शत प्रतिशत कालेज खोलने की स्वीकृति आपदा प्रबंधन के सर्वे के मुताबिक नहीं दी गई है। हालांकि निजी कालेजों ने सुरक्षा के लिहाज से मापदंडों का पूरा पालन कर रहे हैं। सरकारी कालेजों ने विभागीय आदेश के आगे सभी व्यवस्थाओं को चकनाचूर कर रखा है।
राजधानी में 150 कालेज
भोपाल जिले में पारंपरिक कोर्स के करीब 80 कालेज हैं। जबकि उच्च शिक्षा विभाग के प्रोफेशनल कोर्स की साथ उनकी संख्या करीब 150 तक पहुंच जाती है।
पालक की स्वीकृति पर मिला प्रवेश
प्राचार्यों ने विद्यार्थियों से अभिभावकों की लिखित स्वीकृति मांगी है। कई विद्यार्थी आज स्वीकृति लेकर प्रोफेसरों के पास पहुंचे और जो विद्यार्थी स्वीकृति लेकर नहीं आए हैं। उन्हें आगामी दिनों में स्वीकृति लाने की समझाईश दी गई है। इसके अभाव में उन्हें कक्षाओं में शामिल नहीं किया जाएगा।
You Might Also Like
लाल किले में सेंध से हड़कंप: 15 अगस्त से पहले घुसपैठ की कोशिश, 5 बांग्लादेशी पकड़े गए, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
नई दिल्ली दिल्ली स्थित लाल किले में घुसने का प्रयास कर रहे 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है।...
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन
भोपाल मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी (MPPGCL) के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी (STPS) की 250 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर...
मंत्री श्री पटेल ने म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल की बैठक ली
निर्माण श्रमिकों के कल्याण के महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए भोपाल श्रम मंत्री एवं भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल के अध्यक्ष...
योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय हो : राज्यपाल श्री पटेल
भोपाल राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के प्रत्येक चरण के क्रियान्वयन में गंभीरता...