कारोबार

5GB तक एक्स्ट्रा डेटा देने वाले वोडाफोन-आइडिया के रिचार्ज प्लान 

 नई दिल्ली 
वोडाफोन आइडिया (अब Vi) ने वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। वीकेंड डेटा रोलओवर के अलावा वोडाफोन-आइडिया अपने यूजर्स को कुछ  दूसरे ऑफर्स भी दे रही है। कंपनी का डबल डेटा ऑफर काफी पॉप्युलर है। इसके अलावा, वोडाफोन आइडिया अपने यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा ऑफर भी देती है, जिसमें चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर 5GB तक अतिरिक्त डेटा दिया जाता है। कंपनी के 149 रुपये, 219 रुपये, 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान में एक्स्ट्रा डेटा मिलता है।  एक्स्ट्रा डेटा देने वाला वोडाफोन-आइडिया का पहला प्लान 149 रुपये वाला है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। प्लान में 2GB डेटा, 300 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। एक्स्ट्रा डेटा ऑफर के तहत इस प्लान में यूजर्स 1GB अतिरिक्त डेटा हासिल कर सकते हैं, जिससे प्लान में मिलने वाला टोटल डेटा 3GB हो जाता है। MyVi ऐप या myvi.in वेबसाइट के जरिए यह प्लान रिचार्ज करने पर ही एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। 

admin
the authoradmin