देश

सड़क हादसों में होने वाली मौतों को 50 फीसदी तक किया जाएगा कम 

नई दिल्ली
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को उम्मीद जताई कि देश में सड़क दुर्घटनाओं और उसमे होने वाली मौतों को 50 प्रतिशत तक कम कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले लोगों की जान बचाने में सरकार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतेगी और उनके सही इलाज को सुनिश्चित करेगी। नितिन गडकरी ने बताया कि देश में हर दिन लगभग 415 लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। इन आंकड़ों को कम करने के लिए सरकार सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी नीति में व्यापक बदलाव लाने वाली है। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन को बचाने के काम में तेजी लाने की जरूरत है। 

मंत्री ने कहा कि पिछले साल, केंद्र सरकार ने स्वीडन में एक सम्मेलन में भाग लिया था जहां 2030 तक भारत में शून्य सड़क दुर्घटनाओं के लिए एक अवधारणा पर विचार किया गया था। हमने वादा किया था कि हम मौतों और दुर्घटनाओं में 50 फीसदी की कमी लाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर हम 2030 तक इंतजार करते रहेंगे, तो इस दौरान कम से कम 6-7 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जा चुके होंगे। 

मंत्री ने कहा कि 2025 से पहले, देश में मौतों और दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी करने की कोशिश होगी। MOST READ: मारुति एक्सएल5 टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानें कैसा होगा डिजाईन गडकरी ने यह भी कहा कि सरकार सड़कों की स्थिति जानने और उन्हें ठीक करने के लिए 14,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा कर सकती है। विश्व बैंक और एडीबी (एशियाई विकास बैंक) ने 7,000 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

admin
the authoradmin