रायपुर
सुंदरनगर के एक अपार्टमेंट में दो कबूतर मृत पाए गए। इसकी सूचना जिला और नगर निगम प्रशासन को दी गई है। इस घटना के चलते बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है। हालांकि प्रशासन ने पुष्ट नहीं किया है कि कबतूरों के मौत की वजह बर्ड फ्लू ही है।
जैसा कि मालूम हो बालोद में बर्ड फ्लू के मामले की पुष्टि होने के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट कर दिया गया है। मंगलवार को सुंदर नगर के शशिप्रभा अपार्टमेंट में डॉ. जयेश के मकान के कूलर में दो कबूतर मृत पाए गए। बताया गया कि कूलर का पिछला हिस्सा खुला हुआ था। मकान मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पार्षद मृत्युंजय दुबे को दी। पार्षद ने जिला प्रशासन और निगम आयुक्त को इसकी जानकारी दी। उन्होंने जोन कमिश्नर से भी चर्चा कर टीम भेजने के लिए कहा है।पार्षद ने यह भी बताया कि इस तरह की घटना 15 दिन पहले गिरीराज अपार्टमेंट में भी हुई थी। वहां भी एक कबूतर मृत पाया गया था। बर्ड फ्लू की आशंका जाहिर करते हुए उस समय भी निगम प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। अब प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले सामने आ चुके हैं, तो यह मामला गंभीर हो गया है। बहरहाल जांच के बाद ही प्रशासनिक स्तर पर बताया जाएगा कि इन कबतूरों की मौत की असली वजह क्या है।
You Might Also Like
बस्तर से बढ़ेगा देश का कनेक्शन! पीएम की पहल से नई रेलसेवा को मिली हरी झंडी
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने आज राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर-जबलपुर नई...
हाथियों के बाद अब बाघ का साया : जंगल में मिले पैरों के निशान, गांवों में अलर्ट
रायगढ़ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बढ़ते जंगली हाथियों के बाद अब यहां के जंगलों में बाघ की धमक होने...
कुत्तों के हमले में घायल गर्भवती हिरणी की मौत, वन अधिकारियों ने पहुंचाया था अस्पताल
बालोद छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र में गर्भवती हिरणी की मौत का मामला सामने आया है....
जगदलपुर में सट्टा किंग की नई चाल हुई फेल, डॉग रेस्क्यू टीम ने किया शातिर का शिकार
जगदलपुर जगदलपुर के जवाहर नगर वार्ड में रहने वाले सट्टा किंग प्रेम परिहार को पकड़ने के लिए पुलिस को महीनों...