वर्ल्ड कप में अकादमी की शूटर मनीषा कीर और नीरू ढ़ांडा भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी
भोपाल
मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की प्रतिभावान खिलाड़ी बेटियाँ मनीषा कीर और नीरू ढ़ांडा आगामी आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। दिल्ली में हाल ही में सम्पन्न नेशनल शूटिंग ट्रायल में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और चयनित टॉप-5 शॉटगन खिलाड़ियों में जगह बनाई। मनीषा कीर 109.62 राष्ट्रीय रैंकिंग के साथ तीसरे और नीरू ढ़ांडा 106.08 स्कोर के साथ पाँचवें स्थान पर रही। उल्लेखनीय है कि फरवरी, 2021 में कायरो, मार्च में भारत और अप्रैल 2021 में कोरिया में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप होना है।
दिल्ली में आयोजित प्रथम और द्वितीय ट्रायल के बाद एनआरएआई द्वारा जारी राष्ट्रीय रैंकिंग में शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी आकाश कुशवाह ने ट्रैप इवेन्ट जूनियर में दूसरा तथा अर्जुन ठाकुर ने स्कीट इवेन्ट और प्रीति रजक ने ट्रैप इवेन्ट में चौथा स्थान प्राप्त किया।
अकादमी के स्टार रायफल खिलाड़ी एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर .22 थ्री पोजिशन इवेन्ट में 11.76 एव्हरेज़ स्कोर के साथ देश में पहले स्थान पर हैं।
परचम फहरा रही है बेटियाँ
दिल्ली में हाल ही में संपन्न नेशनल शूटिंग ट्रायल में भागीदारी कर भोपाल लौटे खिलाड़ियों ने टी.टी. नगर स्टेडियम में खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया से भेंट की और उन्हें अपनी उपलब्धि से अवगत कराया। खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने दिल्ली में आयोजित ट्रायल में अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए शाबाशी दी। उन्होंने मनीषा कीर और नीरू ढ़ांडा के वर्ल्ड कप में चयन होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियाँ अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश का परचम फहरा रही हैं, जिन पर हमें गर्व है। संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन ने विभागीय उपलब्धियों की जानकारी से खेल मंत्री को अवगत कराया।
इस अवसर पर संयुक्त संचालक खेल डॉ. विनोद प्रधान एवं बी.एस. यादव सहित अन्य अधिकारी, सहायक प्रशिक्षक शॉटगन इन्द्रजीत सिकंदर उपस्थित थे।
You Might Also Like
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन
भोपाल मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी (MPPGCL) के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी (STPS) की 250 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर...
मंत्री श्री पटेल ने म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल की बैठक ली
निर्माण श्रमिकों के कल्याण के महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए भोपाल श्रम मंत्री एवं भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल के अध्यक्ष...
योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय हो : राज्यपाल श्री पटेल
भोपाल राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के प्रत्येक चरण के क्रियान्वयन में गंभीरता...
एफपीओ किसानों से फसल खरीदने तक ही सीमित न रहें, उत्पाद की प्रोसेसिंग कर लाभ भी अर्जित करें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव "एफ.पी.ओ. डायरेक्टर समिट-2025" में हुए शामिल भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार...