नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस मुख्यालय में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं यहां फरवरी 2020 में आया था, उस वक्त मैंने कहा था कि पुलिस हमेशा आम लोगों के साथ थी, बुरे समय में भी पुलिस लोगों के साथ रही। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले वर्ष दिल्ली में हुए दंगों, किसान आंदोलन और कोरोना काल के दौरान दिल्ली पुलिस की भूमिका की सराहना की है। आज एक साल हो गए हैं, मैं जब पीछे देखता हूं तो जिस तरह से महामारी के दौरान दिल्ली पुलिस ने लोगों भरोसा जीता है वह काबिले तारीफ है।
अमित शाह ने कहा कि वर्ष 2020 में देश ने कई मुश्किलों का सामना किया, लेकिन इस साल पुलिस ने सभी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया, जिसमे दिल्ली के दंगों को सही तरह से हैंडल करना, लॉकडाउन और अनलॉकडाउन के दौरान पुलिस की भूमिका, प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने और किसानों के आंदोलन को सही से तरह से हैंडल करने करने में पुलिस को सफलता मिली। इस दौरान अमित शाह ने उन पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने कोरोना काल में अपना जीवन गंवाया। साथ ही अमित शाह ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।
गृह मंत्री ने कहा कि चुनौतियों का सामना करने के लिए पहले हमे उन्हें समझना होगा और फिर जरूरत के अनुसार बदलाव लाने की जरूरत है, तभी हम चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस को बेहतर करने के लिए शाहने कहा कि दिल्ली पुलिस को बेहतरी के लिए 2022 पांच बड़े बदलाव लाने चाहिए, 2022 में जब देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा तो ये सकारात्मक बदलाव होने चाहिए। दिल्ली की सुरक्षा को लेकर शाह ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है लिहाजा हमारे सामने आतंकवाद, ड्रग ट्रैफिकिंग, जाली नोट जैसी अहम चुनौतिया हैं। शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू साइन किया गया है जिससे कि दिल्ली पुलिस की जांच करने की क्षमता और बेहतर होगी।
You Might Also Like
छात्रा से अश्लील हरकत के दोषी शिक्षक को हाईकोर्ट से मिली जमानत
मुंबई बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक 60 साल के ट्यूशन टीचर को जमानत दे दी है। उसे इसी साल की शुरुआत...
कुलगाम में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर
कुलगाम जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच पिछले तीन दिनों से चल रही मुठभेड़ आज भी...
भारत से झगड़ा मत लो, बढ़ती महाशक्ति है’ – अमेरिकी उद्योगपति की ट्रंप को दो टूक
नई दिल्ली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एकदम से बाजी पलटते हुए बीते सप्ताह भारत पर 25 फीसदी...
रायपुर : दूर हुई शिक्षकों की कमी, अतिथि शिक्षको की नियुक्ति से विद्यार्थियों में खुशी
रायपुर कोरबा जिले में पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पचरा के हाई स्कूल में विद्यार्थियों की कोई कमी नहीं है।...