भोपाल
मकर संक्रांति के पहले प्रदेश के सभी 57 संगठनात्मक जिलों से जिला कार्यसमिति की रिपोर्ट मंगाने के बाद भाजपा ने अब इस पर मंथन शुरू कर दिया है। पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की टीम अब जिलों से आई रिपोर्ट में शामिल नामों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष से रायशुमारी कर टीम को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुट गई है ताकि जल्द से जल्द कार्यसमिति की घोषणा को अंतिम रूप दिया जा सके। इसके बाद जिला कार्यसमिति में शामिल किए जाने वाले पदाधिकारियों और सदस्यों को मंडल प्रशिक्षण की तर्ज पर जिला स्तर का प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने सभी संगठनात्मक जिलों के लिए प्रदेश प्रतिनिधियों की तैनाती कर दो से तीन दिन का प्रवास करके रिपोर्ट सौंपने की जिम्मेदारी पार्टी के नेताओं को दी थी। इसके बाद जिलों में किए गए प्रवास के बाद 90 फीसदी जिलों की रिपोर्ट प्रदेश संगठन तक पहुंच गई है। इसके आधार पर प्रदेश संगठन ने अब उन नामों को पार्टी की गाइडलाइन और युवा टीम की वरीयता को ध्यान में रखते हुए सिलेक्ट करना शुरू कर दिया है जो पार्टी के लिए दिन रात जुटे रहते हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं को टीम जिला कार्यसमिति में स्थान देने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश पर रिपोर्ट में शामिल नामों के बारे में क्रास चेक करने का काम भी संगठन में इसके लिए जिम्मेदार बनाए गए पदाधिकारी कर रहे हैं ताकि योग्य व मेहनती कार्यकर्ताओं का पूरा ध्यान रखा जा सके।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि मंडलों की कार्यकारिणी के गठन के साथ पार्टी ने 29 नवम्बर से 25 दिसम्बर के बीच 1070 मंडलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया था। जिन मंडलों की कार्यकारिणी अभी नहीं बनी है, वहां प्रशिक्षण बाद में होंगे। इसका असर उन मंडलों की जिला कार्यकारिणी पर भी पड़ सकता है। इस बीच संगठन ने तय किया है कि एक पखवाड़े में जिला कार्यसमिति की घोषणा का काम पूरा कराया जाए। इसके बाद कार्यसमिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा।
You Might Also Like
फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान: ‘कश्मीर से आतंकवाद कभी खत्म नहीं होगा
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने प्रदेश में आतंकवाद को लेकर विवादास्पद बयान...
7 अगस्त को राहुल गांधी के आवास पर INDIA गठबंधन की अहम बैठक, कई बड़े नेता होंगे शामिल
नई दिल्ली विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ब्लॉक की अगली बैठक 7 अगस्त को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता...
‘सनातन धर्म ने देश को बर्बाद किया’ — पवार के MLA का भड़काऊ बयान, बवाल तय
मुंबई मालेगांव ब्लास्ट मामले में प्रज्ञा ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित सहित सात आरोपियों को बरी किए जाने के बाद...
PAK को क्लीन चिट? पहलगाम हमले पर मणिशंकर अय्यर का बयान, BJP भड़की
नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाकर मणिशंकर अय्यर ने विवाद...