फेसबुक फ्रेंड से शादी, कोचिंग के दोस्त से चैटिंग, पति-पत्नी और ‘वो’ का झगड़ा सुलझा रही पुलिस
आगरा
आगरा के थाना जगदीपुरा क्षेत्र में रहने वाले युवक की एक साल पहले फेसबुक पर शाहगंज की रहने वाली युवती से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। चेटिंग करते-करते दोनों नजदीक आ गए। लॉकडाउन में दोनों ने लव मैरिज कर ली। पत्नी कोचिंग करती है। कोचिंग के एक युवक ने घर में रार करा दी है। पति का आरोप है कि पत्नी उस दोस्त से चैटिंग करती है। इतना ही नहीं उसके मैसेज भी डिलीट कर देती है। पति ने जब इसका विरोध किया तो पत्नी ने पुलिस से पति की शिकायत की। मामला परामर्श केंद्र भेजा गया, लेकिन काउंसलिंग नहीं हो पाई।
थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के युवक ने बताया कि पत्नी के कोचिंग वाले दोस्त की हरकतों से वह परेशान है। परिवार में रोजाना का क्लेश होने लगा है। पति ने पत्नी को चेतावनी भी दी थी, लेकिन इसके बाद भी मैसेंजर पर बातचीत बंद नहीं हुई। पति का आरोप है कि दोस्त से बात करने के बाद वह चैट को हटा देती है। एक बार वह उसके दोस्त को समझा भी चुका है, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। युवक ने बताया कि पत्नी ने उसके खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत पुलिस से की है। एक महीने से पत्नी अपने मायके में है।
मामला परामर्श केंद्र भेजा गया था। रविवार को पहले पत्नी अपने परिजनों के साथ केंद्र पर पहुंची। कुछ देर इंतजार के बाद पति केंद्र पर नहीं पहुंचा। इस पर पत्नी पक्ष के लोग अगली तारीख लेकर जाने लगे। तभी पति भी पहुंच गया। लेकिन काउंसलिंग नहीं हुई। एक दूसरे के सामने आए दोनों पक्ष सड़क पर ही उलझ गए। आरोप-प्रत्यारोप करना शुरू कर दिया। पत्नी का कहना था कि पति बेवजह शक करता है। उसकी दोस्त से बात नहीं होती। जबकि पति का कहना था कि वह बात करने के बाद मैसेज क्यों हटा देती है। केंद्र से दोनों को अलगी तारीख दी गई है।
You Might Also Like
UP में बाढ़ का कहर: 17 जिले, 402 गांव और 84 हजार प्रभावित, 11 मंत्री उतरे मैदान में
कानपुर उत्तर प्रदेश इन दिनों बाढ़ के विकराल संकट से जूझ रहा है. गंगा, यमुना और अन्य नदियों का जलस्तर...
रक्षाबंधन पर बहनों को योगी सरकार का तोहफा: 8 से 10 अगस्त तक मुफ्त बस यात्रा
लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर कानून व्यवस्था अन्य प्रकार की विभागीय समीक्षा को लेकर...
17 जिलों में बाढ़ का कहर: 9 की मौत, 46 जनपदों में बारिश का रेड अलर्ट
लखनऊ यूपी में मानूसन पूरी तरह से सक्रिय है। प्रदेश में नदियों से सटे हुए 17 जिलों में बारिश का...
फर्जी दस्तावेज मामले में बड़ी कार्रवाई: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी गिरफ्तार
गाजीपुर गाजीपुर पुलिस ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया. उमर...