‘पूरी सरकार मचा रही तांडव, यूपी पुलिस जो ढूंढने मुंबई जा रही है वह यूपी में ही’: अखिलेश
लखनऊ
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि तांडव एक छोटी वेब सीरीज है, जिस पर पूरी सरकार तांडव मचा रही है। यहां की पुलिस वहां जा रही है। यूपी पुलिस जो वहां ढूंढने जा रही है वह यहीं है। सरकार ऐमजॉन से बड़ा प्लैटफॉर्म खड़ा करके दिखाएं। अखिलेश ने हिंदू संगठनों पर तंज कसते हुए कहा, 'मेरे पास ऐमजॉन नहीं है। मैंने वेब सीरीज नहीं देखी। हिंदू संगठनों के पास ऐमजॉन ऐप है और वे तांडव देख रहे हैं। और पता नहीं क्या-क्या देख रहे हैं।' भारत में अब यूनिवर्सिटी में राजनीति घुसने लगी है। युवाओं पर एनएसए लगाया जा रहा है। दुनिया के किसी भी देश में ऐसा नहीं होता है। सरकार लगातार निजीकरण कर रहा है। शिक्षा का निजीकरण हो रहा है और गुणवत्ता गिरती जा रही है। युवाओं के पास रोजगार नहीं है। लगातार देश में नौकरी घट रही है।
अखिलेश ने कहा कि यूपी में किसानों का गन्ना का भुगतान नहीं किया गया। नकली शराब से मौतों में यूपी नंबर 1 है। बीजेपी झूठ बोलने में नंबर 1 है। मिड डे मील में आखिरी नंबर है। पीड़ितों को न्याय देने में सबसे अंतिम में हैं। बाल अपराध, रेप मामले में यूपी नंबर वन है। रंग बदलने में नंबर वन। दूसरों का काम अपना बताने में नंबर वन हैं। अखिलेश ने दावा किया कि आने वाले समय में सपा सरकार आएगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने के बाद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के साथ जो रहा है, उससे अच्छी यूनिवर्सिटी फिर से बनाएंगे। उन्होंने वीर सावरकर की फोटो पर कहा कि आजादी के समय उन्होंने क्या किया चर्चा हो। जिन्होंने काम किया है उनका सम्मान हो। किसान आंदोलन पर अखिलेश बोले कि सरकार किसानों की बात मान ले तो बेहतर है। उन्होंने कहा कि सरकार को 26 जनवरी के दिन किसानों की बातें मान लेनी चाहिए क्योंकि उस दिन से अच्छा दिन नहीं होगा। वहीं सरकार के लिए भी इससे अच्छी बात नहीं होगी कि वह किसानों की बात मान लें।एमएलसी चुनाव पर अखिलेश बोले की बीजेपी के लोग दूसरे के लिए वोट डालने के लिए तैयार थे। हमने तीसरा प्रत्याशी नहीं खड़ा करके गलती की। तीसरा भी लड़ाना चाहिए था। उन्होंने दावा किया कि राज्यसभा जीतने के लिए बीजेपी ने रुपये खर्च किए।
You Might Also Like
हर बूथ को 10 लाख! ममता बनर्जी ने शुरू की 8000 करोड़ की मेगा योजना
कलकत्ता विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने बड़ा दाव खेला है. सरकार ने एक अभूतपूर्व...
बीजेपी अध्यक्ष पद का ऐलान टला, उपराष्ट्रपति चुनाव बना वजह?
नई दिल्ली नए बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव की चर्चा लंबे समय से चल रही है। वहीं पार्टी का संविधान कहता...
राहुल गांधी का बड़ा हमला: 2024 चुनाव में धांधली का आरोप, चुनाव आयोग को बताया ‘मरा हुआ’
नई दिल्ली राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर एक बार फिर जोरदार जुबानी हमला बोला है. राजधानी दिल्ली में कांग्रेस...
राहुल गांधी के बयान पर BJP का पलटवार: 2019 में निधन के बाद जेटली कैसे मिले?
नई दिल्ली कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हालिया बयान ने एक बार फिर सियासी भूचाल ला दिया है. शनिवार को...