भोपाल
केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार को बैतूल जिले के ग्राम बांचा में सौर ऊर्जा से रसोई गैस बनाने के प्रकल्प का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उनके साथ किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल भी मौजूद रहे।
प्रधान ने बताया कि बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखण्ड के ग्राम बांचा में सौर ऊर्जा से ही रसोई गैस बनेगी। उन्होंने बताया कि गाँव में पहले से ही सौर ऊर्जा से स्ट्रीट लाइट और पम्प इत्यादि संचालित हो रहे हैं। इस प्रकार से अब गाँव की ऊर्जा संबंधी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति सौर ऊर्जा से होगी। गाँव पूर्णत: सौर ऊर्जा संचालित हो गया है।
केन्द्रीय मंत्री प्रधान ने बताया कि देश में ऊर्जा के लिये प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भरता को कम करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इनमें सौर ऊर्जा, बॉयो डीजल और एथेनाल का प्रयोग शामिल है। उन्होंने बताया कि देश में आवश्यकता का 80 प्रतिशत क्रूड ऑइल आयात किया जाता है। कोरोना काल में तेल उत्पादक देशों द्वारा कम उत्पादन करने से माँग और पूर्ति में अंतर आ गया है, जिसका असर कीमतों पर भी पड़ा है। प्रधान ने कहा कि ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों को खोजा जाना जरूरी है, जिससे आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार अल्टरनेटिव एनर्जी को इकानॉमी से जोड़ने का कार्य भी करेगी।
केन्द्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि मध्यप्रदेश में वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोतों के अनुसंधान में विगत 30 वर्षों में कोई कार्य नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विंध्य के पठार में अनुसंधान संबंधी कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे प्रदेश की आवश्यकताओं को पूर्ण करने में सहायता मिल सकेगी।
कृषि मंत्री पटेल ने की मेजबानी
कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने निवास पर केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और सांसद एवं अध्यक्ष व्ही.डी. शर्मा की मेजबानी की। पटेल ने मेहमानों को स्वयं भोजन परोसा।
You Might Also Like
एमपी में फिर लौटेगा मानसून का तेवर, 3-4 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट; भोपाल-इंदौर में आज भी बूंदाबांदी
भोपाल मध्यप्रदेश में बीते एक सप्ताह से हो रही झमाझम बारिश के बाद शुक्रवार को लोगों ने राहत की सांस...
भारत आएंगे फुटबॉल लीजेंड मेसी, मुंबई में 14 दिसंबर को होगा खास इवेंट
नई दिल्ली/ब्यूनस आयर्स अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी दिसंबर में भारत दौरे पर आएंगे। मेसी 14 साल के लंबे...
चित्रकूट: पूर्व कांग्रेस विधायक के घर नौकरानी की खुदकुशी में बड़ा खुलासा, पत्नी पर केस दर्ज
सतना चित्रकूट में कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के निवास पर काम करने वाली 24 साल की नौकरानी सुमन...
भोपाल: ‘मछली गैंग’ से जुड़े लोगों के गन लाइसेंस होंगे रद्द, क्राइम ब्रांच ने भेजा रिकॉर्ड
भोपाल एमडी ड्रग्स में पकड़े गए यासीन अहमद और उसके परिवार के सदस्यों के शामिल होने के बाद क्राइम ब्रांच...