कृषि विवि के छात्र गागेन्द्र राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट योगदान के लिए हुए सम्मानित
रायपुर
युवा दिवस के अवसर पर नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना की राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय, रायपुर के पी.एच.डी. स्कॉलर के छात्र गागेन्द्र राजपूत को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन में उच्च शिक्षा मंत्री, उमेश पटेल द्वारा 10 हजार रुपए की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। राजपूत ने आज यहां इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटील से सौजन्य भेंट कर उन्हें अपनी उपलब्धि से अवगत कराया। कुलपति डॉ. एस.के. पाटील ने इस उपलब्धि हेतु उन्हें बधाई दी और अन्य युवा सव्यं सेवकों से राष्ट्र निर्माण अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरणा लेने का आव्हान किया।
उल्लेखनीय है कि गागेन्द्र राजपूत को यह सम्मान उनके द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। राजपूत ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी.के. सांगोड़े के मार्गदर्शन में ग्रामीण समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य किये हैं, उन्होंने गांवों में बने गौठानों के गोबर से वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का जीवन्त प्रर्दाशन किया है, ग्रामीण क्षेत्रों में योग शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों को योग का महत्व बताया है, रक्तदान शिविरों में उन्होंने नि:शुल्क रक्तदान किये हैं, मतदाता जागरूकता अभियान में सैल्फी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, गांवों में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किये हैं तथा 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए एक वर्ष तक नि:शुल्क शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है और साथ ही साथ ग्रामीण महिलाओं एवं पुरूषों को कृषि की नई तकनीकों का प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी प्रदान की है। कोविड-19 महामारी काल के दौरान गांवों में महामारी से बचने हेतु जागरूकता अभियान चलाया है और मास्क, खाद्य सामग्री का नि:शुल्क वितरण भी किया है। गागेन्द्र राजपूत ने राष्ट्रीय स्तर पर पुणे में आयोजित भारतीय राष्ट्र संसद में भी भाग लिया था तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की नियमित गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते हंै।
You Might Also Like
प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री साय
रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का हुआ भव्य शुभारंभ रायपुर से जबलपुर तक का आरामदायक सफर 08 घंटे में होगा...
गिरफ्तारी की आशंका में भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
रायपुर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद को गिरफ्तारी से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया...
निर्दयता की हद: यूपी के ट्रक चालक को पीटकर किया निर्वस्त्र , अधमरी हालत में जंगल में फेंका
जगदलपुर जगदलपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कबाड़ी व्यवसायी ने ट्रक चालक को...
रायपुर : दूरस्थ क्षेत्रों और विशेष पिछड़ी जनजातियों को विकास की सबसे ज्यादा जरूरत – विष्णु देव साय
रायपुर : दूरस्थ क्षेत्रों और विशेष पिछड़ी जनजातियों को विकास की सबसे ज्यादा जरूरत – विष्णु देव साय दूरस्थ क्षेत्रों...