बिहार के इस जिले में महज ढाई साल में जीविका दीदियों की मेहनत से कारोबार एक करोड़ 30 लाख पार
सहरसा
बिहार में जीविका दीदियों की मेहनत रंग ला रही है। आपसी तालमेल और कठिन परिश्रम की बदौलत दीदियों ने महज ढाई साल में सहरसा वुमन जीविका प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के कारोबार को एक करोड़ 30 लाख के पार पहुंचा दिया है। कंपनी की 13 जून 2018 को जब स्थापना हुई थी तो 15 लाख 70 हजार रुपए से कारोबार की शुरुआत हुई थी। कंपनी से जुड़ी 140 दीदियों ने पांच-पांच सौ रुपए लगाकर कारोबार करना शुरू किया था। जीविका ने 15 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग देकर उनके हौसले को पंख देने का काम किया था।
खुद के पैर पर खड़ा होने की हौसला पाले दीदियों के मेहनत की बदौलत अभी सहरसा वुमन जीविका प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का कारोबार एक करोड़ 32 लाख पर पहुंच गया है। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि सहरसा वुमन जीविका प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड गरीब और अनपढ़ जीविका दीदियों को रोजगारी बनाने में सक्षम साबित हो रही है। इससे जुड़कर दीदियां खुद और परिवार का भरण पोषण अच्छे तरीके से करने लगी है। साल दर साल जीविका दीदियां इस कंपनी से जुड़कर अपनी आमदनी बढ़ा रही है।
सहरसा वुमन जीविका प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सीईओ उदयशंकर झा ने कहा कि जीविका दीदियों के आर्थिक संबल में यह कंपनी काफी सहायक साबित हो रही है। 13 जून 2018 में कंपनी के गठन समय 140 दीदियां जुड़ी थी। अभी 1800 जीविका दीदियां प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़कर कारोबार कर रही है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में कंपनी का कारोबार 19 लाख 52 हजार का रहा। वर्ष 2019-20 में कारोबार बढ़ते हुए 52 लाख पर पहुंच गया। वित्तीय वर्ष 2020-21 में अभी तक एक करोड़ 32 लाख रुपए का हो गया है।
You Might Also Like
बिहारवासियों को मिलेगी शिक्षक भर्ती में प्राथमिकता: सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान
पटना चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने अब शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ी सौगात दी है। वह जिस चीज की...
बिहार में शिक्षक भर्ती में बड़ा बदलाव, डोमिसाइल पॉलिसी लागू करने का ऐलान
पटना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया...
प्रशांत किशोर का चुनावी ऐलान: जन सुराज सत्ता में आई तो 50 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
पटना इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों से पहले, "जन सुराज" के संस्थापक प्रशांत किशोर ने वादा...
शिबू सोरेन के निधन के बाद झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत बिगड़ी, लाइफ सपोर्ट पर भर्ती
रांची झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन हो गया है। शिबू सोरेन ने 81 वर्ष की उम्र में...