सियासत

कांग्रेस से नेताओं का हो रहा मोहभंग – सिब्बल

10Views

नई दिल्ली
कांग्रेस की पार्टी की कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पार्टी के 23 असंतुष्टों नेताओं के पत्र के बाद से कांग्रेस में मचे बवाल को थामने की सोनिया गांधी की कोशिशों का असर भी अब खत्म होता दिखाई पड़ रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने इस मामले को एक बार फिर उठाया है कपिल सिब्बल का कहना है कि सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ खुली बातचीत कर आंतरिक चुनाव कराने का वादा किया था। करीब एक महीने बीतने के बाद भी अभी तक यह साफ नहीं हो पा रहा है कि ये चुनाव कब कराए जाएंगे।

राहुल गांधी के फिर अध्यक्ष बनने पर नहीं दिया सीधा जवाब
कांग्रेस में राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के सवाल पर सिब्बल ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा। राहुल के अध्यक्ष बनने पर सिब्बल ने बोला कि जब यह बात चर्चा के लिए सामने आएगी तब देखा जाएगा। अभी बिना किसी आधार के चर्चा का वह कोई जवाब नहीं देंगे। राहुल की वापसी से पार्टी में फर्क पड़ने के सवाल पर सिब्बल ने कहा कि मुझे इस बारे में पता नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि पार्टी में किस तरह से संविधान की प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। इसमें कांग्रेस के सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ विचार विमर्श भी काफी अहम है।

असंतुष्टों को मनाने के लिए सोनिया ने की थी मीटिंग
मालूम हो कि पिछले 6 सालों में लोकसभा के साथ ही विभिन्न राज्यों में पार्टी की हार का सामना कर रही कांग्रेस के 23 नेताओं ने पिछले साल अगस्त में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में मजबूत बदलाव लाने, जवाबदेही तय करने, नियुक्ति प्रक्रिया को मजबूत बनाने और हार का आकलन करने की मांग की थी। इन नेताओं में पांच पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस कार्यसमिति के कई सदस्य, मौजूदा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शामिल थे। इन नेताओं ने पार्टी में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की मांग की थी। इसके बाद पिछले साल दिसंबर में सोनिया गांधी ने पार्टी के असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात का फैसला किया था।

admin
the authoradmin