Latest Posts

मध्य प्रदेश

युवाओं को उनके कौशल के अनुसार रोजगार मेले के माध्यम से मिलेगा रोजगार

11Views

 भोपाल

जनजाति कल्याण एवं अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री सुमीना सिंह ने कहा है कि प्रदेश में रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को उनके कौशल एवं योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिये प्रदेशभर में नियमित रूप से रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जनजातीय कल्याण मंत्री सुमीना सिंह आज उमरिया में रोजगार मेले को संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम को विधायक शिवनारायण सिंह ने भी संबोधित किया।

जनजातीय कल्याण मंत्री सुमीना सिंह ने कहा कि उमरिया जिले के युवाओं को रोजगार देने के लिये अधिक से अधिक प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार मिला है, उनकी मॉनीटरिंग भी की जायेगी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि उमरिया में जिला स्तरीय रोजगार मेले में 20 कम्पनियों ने भाग लिया है। रोजगार मेले में 1200 युवाओं ने पंजीयन कराया है। उन्होंने बताया कि जिले में आगे लगने वाले रोजगार मेलों में कम्पनियों की संख्या बढ़ाने के प्रयास किये जायेंगे। जिले में युवाओं को वन एवं खनिज सम्पदा पर आधारित उद्योगों में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाया जायेगा।

admin
the authoradmin