STF ने NEET के नाम पर 5 करोड़ की ठगी करने वाले शातिर को किया मुंबई से गिरफ्तार
इंदौर
नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के नाम पर 5 करोड़ की धोखाधड़ी सामने आई है. STF ने मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली नीट के नाम पर ये धोखाधड़ी करने वालों को मुंबई से गिरफ्तार किया है. इनके बैंक खातों में करोड़ों का लेन-देन मिला है.
जानकारी के मुताबिक STF ने सचिन उत्तराकर(40) व शंकर मानवटकर(34) निवासी विश्वाहंस सेक्टर 35 खारधर (नवी मुंबई) को मुंबई से गिरफ्तार किया है. गिरोह से जुड़ा एक और सदस्य सौरभ श्रीवास्तव ऐसे ही मामले में पंजाब की नाभा जेल में बंद है. आरोपियों के बैंक खातों में 5.50 करोड़ से ज्यादा का ट्रांजेक्शन मिला है.
एसपी मनीष खत्री के अनुसार, इंदौर के अजय कुमार जैन ने जनवरी 2018 में शिकायत की थी कि आरोपी शंकर ने बेटी का NEET में एडमिशन कराने के लिए 20 लाख रुपए मांगे थे. आरोपी ने 11 लाख 50 हजार खाते में और 8 लाख नकद लिए थे. इंदौर के जैन ने शिकायत में कहा था कि आरोपी शंकर ने उससे फोन पर संपर्क कर उसकी बेटी को नीट में एडमिशन कराने के लिए कहा था. फिर साथी सचिन के इंदौर स्थित ऑफिस में ले जाकर नीट के 70 से 80 प्रश्नों की जानकारी देकर बेटी का एडमिशन शासकीय कॉलेज में करवाने का बोलकर रुपए लिए थे. 20 हजार रुपए अतिरिक्त लेकर आरोपी शंकर को दिए थे. इसी तरह उन्होंने झाबुआ के अनिल श्रीवास्तव से भी करीब साढ़े 13 लाख की ठगी की.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी मप्र के अलावा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु में भी पूरी तरह से सक्रिय थे. आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल, कीपेड, मेडिकल में एडमिशन कराने संबंधी दस्तावेज, सीपीयू व अन्य सामान मिला है. पुलिस को इनका तीन दिन का रिमांड मिला है. दोनों आरोपियों ने लोगों से रुपए ऐंठने की बात कबूल की है. ये रुपए आरोपी सौरभ ने अपने खाते में डलवाए थे. इनके खाते भी फ्रीज करवाए हैं.
You Might Also Like
प्रदेश में मिलेट्स उत्पादन को किया जाए प्रोत्साहित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप प्रदेश में मोटे...
भिंड नपा में 26 पदों पर होनी है दिव्यांगों की भर्ती, चालक और फायरमैन की नौकरी दे रही सरकार
भिंड भिंड नगर पालिका ही नहीं बल्कि, मध्य प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में दृष्टिबाधित, कम दृष्टिबाधित के लिए सफाई...
ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ ही श्रीजी ओंकारेश्वर पब्लिक ट्रस्ट की आय में भी हुई वृद्धि
खंडवा देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ ही श्रीजी ओंकारेश्वर पब्लिक...
जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा के लिए 300 यात्रियों को लेकर रवाना होगी तीर्थ दर्शन स्पेशल ट्रेन
जबलपुर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा करने का इंतजार कर रहे वरिष्ठजनों के लिए अच्छी खबर...