शाहिद कपूर ने दिवाली 2021 को लेकर पहले ही चार-चांद लगा दिए हैं। उन्होंने रविवार अनाउंस किया कि आने वाली स्पॉर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। अपने सोशल मीडिया पर हैंडल शाहिद ने लिखा, 'जर्सी 5 नवंबर 2021 को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ऐसी जर्नी जिस पर मुझे गर्व है। यह टीम के लिए है।'
'जर्सी' में शाहिद के ऑपोजिट लीड ऐक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हैं। डायरेक्टर Gowtham Tinnanuri की इस फिल्म में पंकज कपूर भी अहम रोल में हैं। यह इसी नाम की क्रिटिकली अक्लेम्ड और कमर्शली सक्सेसफुल तेलुगू फिल्म का रीमेक है।
फिल्म के प्रड्यूसर अमन गिल ने एक बयान में कहा, 'दिवाली साल का सबसे बड़ा त्योहार है और जर्सी को दर्शकों के सामने पेश करने का यह पर्फेक्ट टाइम है। उस वक्त परिवार के सभी लोग मिलकर इस जर्नी को सेलिब्रेट कर सकते हैं।'
बता दें, टीम ने दिसंबर 2020 में शूट पूरा कर लिया था। इसकी जानकारी खुद शाहिद ने सोशल मीडिया पर एक लंबे-चौड़े पोस्ट के जरिए दी थी। उन्होंने बताया था कि कोविड के दौरान 47 दिनों का शूट चला।
You Might Also Like
अब पूरे कपड़ों में कहर ढा रहीं श्वेता तिवारी, मैक्सी ड्रेस पहन विदेश में लूटी महफिल
श्वेता तिवारी अब भले ही टीवी पर कम नजर आती हैं, लेकिन उनका स्टाइल अक्सर ही लाइमलाइट बटोर लेता है।...
कुनाल करण कपूर के साथ तेनाली रामा के सेट पर धमाल मचाते हैं कृष्णा भारद्वाज
मुंबई, सोनी सब के शो ‘तेनाली रामा ’ में तेनाली रामा का किरदार निभा रहे कृष्णा भारद्वाज ने बताया कि...
रणवीर सिंह का अगला धमाका, महबूब स्टूडियो में शूटिंग पर दिखी हाई सिक्योरिटी!
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को हाल ही में महबूब स्टूडियो में हाई सिक्योरिटी में शूटिंग करते हुए देखा...
‘वॉर 2’ के प्रमोशन में एक-दूसरे से दूर रहेंगे ऋतिक और एनटीआर!
मुंबई, यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) की फिल्म 'वॉर 2' के प्रचार में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को एक-दूसरे से अलग...