Latest Posts

मनोरंजन

सोनाली फोगाट पर जमकर भड़के सलमान

'बिग बॉस 14' के बीते कुछ एपिसोड में सोनाली फोगाट का रवैया काफी चौंका रहा है। हाल ही के एपिसोड में तो उन्होंने सारी सीमाएं लांघते हुए रुबीना दिलैक को न सिर्फ भद्दी गाली दी, बल्कि घरवालों को भी धमकियां दीं। निक्की तंबोली ने भी 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान के सामने सोनाली द्वारा दी जारी धमकियों के बारे में बताया। इसे सुनकर सलमान का खून खौल गया।

मेकर्स ने इसका प्रोमो भी रिलीज़ किया है, जिसमें सलमान रुबीना को दी गाली के लिए सोनाली को लताड़ रहे हैं और फिर तभी निक्की सोनाली द्वारा दी धमकी का जिक्र करती हैं। वह कहती हैं, 'सोनाली फोगाट कहती हैं कि मेरे बंदे बाहर देख लेंगे। मेरा ये पावर, मेरा वो पावर।' यह सुनकर सलमान भड़क जाते हैं और सोनाली फोगाट से बोलते हैं, 'बाहर की धमकी दोगी आप? क्या करोगी क्या आप, बताओ।'

 

सोनाली भी थोड़ा गुस्से में आ जाती हैं और पलटकर सलमान को जवाब देती हैं, 'सलमान जी मैंने घर के बाहर का नहीं बोला है। किसको कहा मैंने, मुझे बता दीजिए, मुझे दिखा दीजिए।' तब सलमान बोलते हैं, 'जी दिखा चुके हैं हम।' लेकिन सोनाली साफ इनकार कर देती हैं और बोलती हैं कि वह इसे नहीं मानतीं कि उन्होंने बाहर के लोगों को लेकर कुछ धमकी दी है। तब सलमान बोलते हैं, 'आपके मानने या ना मानने से क्या होगा सोनाली जी। आपकी भी बच्ची देख रही है ये शो। ये आपके ऊपर सूट करता है?'

admin
the authoradmin