नई दिल्ली
WhatsApp टर्म एंड कंडीशंस को लेकर लोगों की बढ़ती नाराजगी के बीच फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप ने घोषणा की है कि उसने प्राइवेसी अपडेट करने का अपना प्लान तीन महीने के लिए टाल दिया है. कंपनी का कहना है कि प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूजर्स में भ्रम है. इसलिए तीन महीने का समय देने से यूजर्स को पॉलिसी के बारे में जानने और उसकी समीक्षा करने के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा.
WhatsApp ने बताया है कि लोगों के बीच फैली 'गलत जानकारी' से बढ़ती चिंताओं के कारण प्राइवेसी अपडेट को टालने का फैसला लिया गया है. WhatsApp ने ये भी कहा है कि प्राइवेसी पॉलिसी के आधार पर कभी भी अकाउंट को हटाने की योजना नहीं बनाई गई है और भविष्य में भी ऐसी योजना नहीं होगी.
कंपनी ने अपने बयान में कहा, '8 फरवरी को किसी को भी WhatsAppअकाउंट सस्पेंड या डिलीट नहीं करना होगा. WhatsApp पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी कैसे काम करती है, इसके बारे में जानकारी देने के लिए हम और भी बहुत कुछ करने जा रहे हैं. 15 मई को नया अपडेट ऑप्शन उपलब्ध होने से पहले हम अपनी पॉलिसी के बारे में लोगों का भ्रम दूर कर देंगे.'
इससे पहले कहा गया था कि WhatsApp 8 फरवरी 2021 को अपनी टर्म्स ऑफ सर्विस को अपडेट करने जा रहा है. अगर WhatsApp यूजर्स इससे एग्री नहीं होते हैं तो वे WhatsApp इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसी वजह से कई मिलियन यूजर्स सिग्नल और टेलीग्राम ऐप पर चले गए हैं. हालांकि कंपनी अब प्राइवेसी अपडेट प्लान को फिलहाल टाल दिया है.
You Might Also Like
देश में बढ़ा रोजगार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से अक्टूबर में जुड़े 13.41 लाख सदस्य
नई दिल्ली कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से अक्टूबर में 13.41 लाख सदस्य जुड़े हैं। यह दिखाता है कि देश...
नव वर्ष से देश में लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, हर जेब पर होगा असर
नई दिल्ली साल 2024 खत्म होने में महज छह दिन बचे हैं और नए साल 2025 (New Year) के आगाज...
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का बड़ा फैसला, 46000 से ज्यादा नए पदों के सृजन की दी मंजूरी
भोपल मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करने के लिए मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार राज्य...
मध्य प्रदेश में ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट, किन जिलों में बारिश? 28 दिसंबर तक का हाल
भोपाल मध्य प्रदेश के मौसम में इस हफ्ते बड़ा उलटफेर नजर आ सकता है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे...