परगना
बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तेजी से बढ़ते जनाधार को देखते हुए विपक्षी दलों को नए सिरे से अपनी योजना बनानी पड़ रही है. इस बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी से आह्वान किया है कि वह अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) को भंग कर अपनी मूल पार्टी कांग्रेस में विलय कर लें.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नॉर्थ 24 परगना से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ने तथा भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए ममता बनर्जी को तृणमूल कांग्रेस पार्टी को भंग करने और कांग्रेस के साथ विलय करने के लिए आमंत्रित किया है. उनका मानना है कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए तृणमूल का समर्थन करने के बजाए ममता बनर्जी को कांग्रेस में शामिल हो जाना चाहिए.
अधीर रंजन चौधरी ने पिछले दिनों बीजेपी को रोकने के लिए सेकुलर पार्टियों को मिलकर तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करने वाले टीएमसी नेताओं के आह्वान पर मजाक भी उड़ाया.
शुक्रवार को 24 परगना जिले के बारासात के अदालत परिसर में खड़े होकर उन्होंने कहा, 'टीएमसी पहले खुद को देखे. पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक पार्टियों को लाने वाले पहले खुद को देखें. हम (कांग्रेस) हमेशा से सेकुलर रहे हैं. हम सेकुलर पार्टी के साथ लड़ना चाहते हैं. यह हमने बहुत पहले कहा था. हम तृणमूल कांग्रेस की तरह नहीं हैं, जो आज सेकुलर है, कल तटस्थ और परसों तानाशाही दिखाएगी. हम ऐसा नहीं करते हैं.'
चौधरी की राय में, 'ममता दीदी को सब पता है. कांग्रेस पार्टी छोड़ गईं और तृणमूल कांग्रेस का जन्म हुआ. इसलिए तृणमूल कांग्रेस छोड़कर कांग्रेस में आना समझदारी है. सभी समस्याओं का हल है. ममता बनर्जी तृणमूल के बड़े और छोटे नेताओं से लगातार बात किए बगैर खुद सोनिया गांधी के पास जा सकती हैं. वह सोनिया गांधी को जानती हैं, वह दिल्ली जा सकती हैं और उनसे मिल सकती हैं.'
You Might Also Like
कोलार जमीन मामले में भोपाल कलेक्टर और दो तहसीलदार तलब, हाईकोर्ट ने जताई सख्ती
भोपाल मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश की अनदेखी भोपाल कलेक्टर को महंगी पड़ी है। हाईकोर्ट ने इस पर सख्ती दिखाई...
ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका: पैट कमिंस भारत के खिलाफ ODI और T20I सीरीज से बाहर
नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, जो टीम के शीर्ष तेज गेंदबाज और...
रायपुर : प्रदेश में अब तक 891.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
रायपुर छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 891.7 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा...
धमतरी : धमतरी शहर में 12 नवनिर्मित सड़कों का होगा निर्माण, विभाग ने 29 करोड़ का दिया प्रस्ताव
धमतरी शहरवासियों को शीघ्र ही आवागमन की और अधिक सुगम सुविधाएँ सभी प्रमुख मार्ग आपस में जुड़ जाएंगे और शहर...