मध्य प्रदेश

खरगोन जिले में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

खरगोन
मुरैना में जहरीली शराब से अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। खरगोन में महाराष्ट्र की सीमा से लगे गांवों में छापेमारी की गई है। इस दौरान पुलिस ने 4 लाख रुपये की शराब पकड़ी है। पुलिस ने इस मामले में महिला और 1 पुरुष को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, भीकनगांव और सनावत पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। भीकनगांव के ग्राम पलोना में आरोपी महिला सायबा के मकान से 51 पेटी बॉम्बे व्हिस्की और 55 पेटी प्रेसिडेंट 5000 स्ट्रांग बियर जप्त किया है। कुल 888 बल्क लीटर जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे शाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 4 लाख रुपये है।

admin
the authoradmin