मध्य प्रदेश

नेता ने बर्थडे पर तलवार से काटा केक, वायरल हुआ वीडियो

ग्वालियर

बीजेपी नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल जिसमें वे तलवार से केक काटते नजर आ रहे हैं। वीडियो ग्वालियर के आनंदनगर चौराहे का बताया जा रहा है जहां अपने समर्थकों के साथ नेताजी तलवार से 12 केक काटते दिख रहे हैं।

वीडियो बीजेपी किसान मोर्चा के जिला मंत्री प्रमोद सिंह परमार उर्फ चिंटू भैया के जन्मदिन का है। परमार के चाचा रिंकू परमार मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं जबकि उनकी चाची पार्षद रही हैं। गुरुवार को प्रमोद परमार का जन्मदिन था। यह उसी का वीडियो है।

जन्मदिन के लिए परमार के समर्थकों ने टेबल पर एक साथ 12 केक रखे और उन्हें काटने के लिए तलवार का इंतजाम किया था। परमार जब तलवार से केक काट रहे थे, उसी समय किसी ने यह वीडियो शूट कर लिया। पुलिस अब तक इस वीडियो से अनजान है, लेकिन इसके वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

admin
the authoradmin