Uncategorized

 अश्विन ही ले सकते हैं 800 विकेट, लियोन में वह बात नहीं -मुरलीधरन 

नई दिल्ली
   
महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि मौजूदा पीढ़ी के स्पिनरों में सिर्फ रविचंद्रन अश्विन ही 700-800 विकेट तक पहुंच सकते हैं और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन वहां तक पहुंचने के काबिल नहीं हैं. मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 800 विकेट हैं, जबकि शेन वॉर्न (708) दूसरे और अनिल कुंबले (619) तीसरे स्थान पर हैं.

मुरलीधरन ने लंदन के ‘टेलीग्राफ ’ अखबार के लिए माइकल वॉन के कॉलम में कहा, ‘अश्विन के पास मौका है क्योंकि वह बेहतरीन गेंदबाज हैं उनके अलावा कोई और गेंदबाज 800 तक नहीं पहुंच सकता. नाथन लियोन में वह काबिलियत नहीं. वह 400 विकेट के करीब हैं, लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए काफी मैच खेलने होंगे.’

अश्विन ने 74 टेस्ट में 377 विकेट लिये हैं, जबकि लियोन 99 टेस्ट में 396 विकेट ले चुके हैं.

मुरलीधरन ने कहा, ‘टी20 और वनडे क्रिकेट से सब कुछ बदल गया. जब मैं खेलता था तब बल्लेबाज तकनीक के धनी होते थे और विकेट सपाट रहते थे. अब तो तीन दिन में मैच खत्म हो रहे हैं. मेरे दौर में गेंदबाजों को नतीजे लाने और फिरकी का कमाल दिखाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने पड़ते थे.’

admin
the authoradmin