छत्तीसगढ़

गृहमंत्री ने नवा छत्तीसगढ़ सदन के निर्माण कार्यों का लिया जायजा, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

रायपुर
नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में बन रहे नए छत्तीसगढ़ सदन और भवन का छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों को समय सीमा का ध्यान रखते हुये तेजी से कार्य निष्पादन ने निर्देश दिये।

गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में प्रदेश से आने वाले आगंतुकों की सुविधा के लिए द्वारका के सेक्टर 13 में 60 करोड़ 42 लाख की लागत से नवा छत्तीसगढ़ सदन का निर्माण किया जा रहा है। इस सदन के निर्माण के लिए 43 हजार 803 वर्गफीट भूमि 22.50 करोड़ रुपए में क्रय की गई है। नवा छत्तीसगढ़ सदन में 10 स्यूट रूम, 67 कमरे, डाइनिंग हॉल एंड वेटिंग सहित मीटिंग हॉल और कर्मचारियों के लिए टावर का निर्माण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जून में सदन का आॅनलाइन शिलान्यास किया था। निरीक्षण के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ नई दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आर पी यादव भी उपस्थित रहे।

admin
the authoradmin