Uncategorized

सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी उत्तर प्रदेश से जीता जम्मू-कश्मीर

9Views

बेंगलुरु

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अब्दुल समद के नाबाद 54 रनों की पारी के दम पर जम्मू-कश्मीर ने गुरुवार को बेंगलुरु के केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी टी-20 टूर्नमेंट के एलीट ग्रुप-ए मैच में उत्तर प्रदेश को आठ विकेट से हरा दिया।

उत्तर प्रदेश की तीन मैचों में यह लगातार तीसर हार है और टीम तालिका में सबसे नीचे है। जम्मू कश्मीर की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और वह आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 124 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए कप्तान प्रियम गर्ग ने सर्वाधिक 35, शुभम चौबे ने 28, माधव कौशिक ने 26 और आर्यन जुयाल ने नाबाद 22 रन बनाए।

admin
the authoradmin