Latest Posts

उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद के जिला अस्‍पताल मेंपलंग पर बैठा दिखा कुत्‍ता

मुरादाबाद
यूपी में मिर्जापुर के बाद अब मुरादाबाद के सरकारी अस्‍पताल में मरीजों के बिस्‍तर पर कुत्‍ते बैठे पाए गए हैं। यहां दीनदयाल उपाध्‍याय जिला अस्‍पताल में बेड पर बैठे कुत्‍ते को देख मरीजों और उनके तीमारदारों में डर फैल गया। बाद में किसी तरह कुत्‍ते को वॉर्ड से बाहर निकाला गया। नाराज मरीजों ने बताया कि लापरवाह अस्‍पताल कर्मचारियों के कारण अक्‍सर कुत्‍ते वॉर्ड में घुसकर बेड पर बैठ जाते हैं। कई बार जब उन्‍हें भगाने की कोशिश होती है तो वे उन्‍हें काटने की कोशिश भी करते हैं। इस संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है पर अस्‍पताल प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।

सामने आई इस तस्‍वीर में देखा जा सकता है कि किस तरह कुत्‍ता मरीजों के बिस्‍तर पर आराम फरमा रहा है। एक मरीज ने बताया कि आमतौर पर हम ही कुत्तों को भगाने का प्रयास करते हैं, कई बार कुत्ते भाग जाते हैं, लेकिन कई बार कुत्ते घुर्राने लगते हैं। ऐसे में डर लगता है कि कहीं कुत्ता काट न ले। गौरतलब है कि कुत्ते के काटने की वजह से रेबीज की बीमारी होने की संभावना रहती है, जिस वजह से इंसान का मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है।

admin
the authoradmin