Latest Posts

मध्य प्रदेश

किसानों को होगी सुविधा, नहीं रहेगी कोई दुविधा – मंत्री पटेल

भोपाल

किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने जिले के नरसिंहपुर के साईखेड़ा में उप मण्डी के लोकार्पण अवसर पर प्रसन्नता करते हुए कहा कि जहां एक ओर चंद लोग किसानों को भ्रमित कर मण्डियां बन्द करने की संभावनाएं जता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हमारी सरकार नई मण्डियों की किसानों को सौगात दे रही है। उप मण्डी के लोकार्पण अवसर पर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, सांसद रावउदय प्रताप सिंह, विधायक जालम सिंह पटेल, महेश चौधरी और अन्य किसान बंधु व जन प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

मंत्री पटेल ने कहा कि किसानों को अब कोई दुविधा नहीं रहेगी। उनकी वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हो रही है। अब किसानों को अपनी उपज को नजदीक में ही साईखेड़ा की मण्डी में लाने की सुविधा मिल जाएगी। पटेल ने कहा कि प्रदेश और केन्द्र सरकार किसान हितैषी सरकारें हैं। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को सशक्त बनाने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा भी निरंतर प्रयास किये जाकर किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। मंत्री पटेल ने केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के‍हित में बनाये गए नए कानूनों से होने वाले फायदों से किसानों को अवगत कराया।

admin
the authoradmin