केंद्र ने नहीं दी तो हम देंगे दिल्लीवासियों को फ्री वैक्सीन: अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली
भारत में भी कोरोना टीकाकरण अभियान को शुरू किया जा चुका है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से केंद्र सरकार से अपील की है कि वह देशभर के लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगवाएं। कोरोना संकटकाल में इस संक्रमण से निपटने के लिए दुनियाभर में वैक्सीन तैयार की जा रही है और कई वैक्सीन तैयार हो चुकी हैं, जिसे लोगों को लगाया जा रहा है।केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली के लोगों को केंद्र सरकार मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाती है तो दिल्ली सरकार अपने खर्च पर सभी लोगों को फ्री में कोरोना की वैक्सीन लगवाएगी। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल शुरुआत से ही लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगाने की मांग करते आए हैं।
इसी मांग को एक बार फिर से केजरीवाल ने दोहराते हुए लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगाने की मांग की है। इसके साथ ही केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के बीच किसी भी तरह की अफवाह नहीं फैलाएं। मैंने केंद्र सरकार से अपील की है कि देश के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में मिलनी चाहिए। अगर केंद्र सरकार ऐसा नहीं करती है और जरूरत पड़ती है तो दिल्ली के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी।साथ ही केजरीवाल ने कहा कि देश में इस तरह की महामारी 100 साल में पहली बार आई है और हमारा देश बहुत ही गरीब है।
बहुत से ऐसे लोग हैं जोकि संभव है कि कोरोना की वैक्सीन का खर्च नहीं उठा पाएं, लिहाजा मेरी सरकार से अपील है कि लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन मुहैया कराई जाए। हम देखते हैं कि सरकार इस बाबत क्या कदम उठाती है। अगर जरूरत पड़ी तो हम दिल्लीवासियों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन मुहैया कराएंगे। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने डॉक्टर हितेश गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की थी, जिनकी कोविड-19 की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि हमने कोरोना वॉरियर्स के प्रोत्साहन के लिए एक योजना की शुरूआत की है, मैं यहां परिवार की एक करोड़ रुपए की मदद करने के लिए आया हूं। हितेश गुप्ता की पत्नी शिक्षित हैं, उन्हें दिल्ली सरकार में नौकरी दी जाएगी।
You Might Also Like
भोपाल : होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय में थायराइड विकार एवं मोटापे की विशेषज्ञ इकाई शुरू
भोपाल भोपाल स्थित शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सालय परिसर में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में हाइपोथायरायडिज्म एवं...
एमपीसीए में सहमति से बनेगी नई कार्यकारिणी, महाआर्यमन होंगे अध्य
इंदौर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी छह साल बाद बदलने जा रही है। इस बार सभी नए चेहर...
PM मोदी की डिप्लोमेसी से बदला वर्ल्ड ऑर्डर, US एंबेसी की पोस्ट पर छिड़ी चर्चा
नई दिल्ली चीन में SCO शिखर सम्मेलन के बैनर तले जब दुनिया की तीन महाशक्तियां मिल रही हैं तो इसका...
सितंबर में सामान्य से ज्यादा बरसात, किसानों को इन फसलों पर रखनी होगी नजर
नई दिल्ली अगस्त का पूरा महीना देश के विभिन्न राज्यों के लिए मॉनसूनी बारिश से भीगा रहा तो वहीं कई...