Latest Posts

मध्य प्रदेश

प्रवेश नहीं करा पाएंगे सूबे के 300 कॉलेज, स्कॉलरशिप की राशि लेने में विद्यार्थियों को होगी परेशानी

भोपाल
प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति सूबे के 300 प्रोफेशनल कॉलेजों की आगामी तीन सत्रों की फीस निर्धारित करने जा रहा है। आगामी सत्र 2022-23, 2023-24 और 2024-25 की फीस निर्धारित करने के लिए कमेटी ने तीस अप्रैल तक जमा कराएगा। कॉलेज अपनी फीस फिक्स कराने फीस कमेटी नहीं पहुंचते हैं, तो उन्हें प्रवेश करने काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा। इससे उनका जीरो ईयर तक घोषित हो सकता है।  

सूबे के कई कॉलेज अपनी पिछली फीस और औसतन फीस फिक्स कराने के लिए फीस कमेटी को आवेदन दे देते थे। उनके आवेदन में कई ऐसे दस्तावेज होते थे, जिसके विहाप पर कमेटी उन्हें पिछली फीस या न्यूनतम फीस तय कर देती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब कॉलेजों को गत वर्ष हुए खर्चे के हिसाब से ही फीस मिलेगी। इससे उनकी फीस में काफी कटौती हो सकती है। इसका फायदा अब विद्यार्थियों को मिलेगा। उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के हिसाब से फीस जमा करना होगी। इसी लिहाज से फीस कमेटी ने आगामी तीन सत्र 2022-23, 2023-24 और 2024-25 की फीस निर्धारित करने के मापदंड तैयार किए हैं। इससे कॉलेज विद्यार्थियों से मनमानी नहीं बल्कि सही फीस ही ले पाएंगे।

 

admin
the authoradmin