वाराणसी
उत्तर प्रदेश की पॉलिटिक्स में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो चुकी है। समाजवादी पार्टी के गढ़ आजमगढ़ से ओवैसी यूपी में चुनावी शंखनाद कर रहे हैं। ओवैसी ने वाराणसी में एसपी मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। वहीं जब अखिलेश से ओवैसी के इन आरोपों पर सवाल पूछे गए तो वह बोलने से बचते नजर आए। यूपी में ओवैसी की एंट्री और आजमगढ़ से चुनावी शंखनाद इन सबके बीच अखिलेश यादव की चुप्पी कहीं न कहीं ये बताती है कि सूबे में ओवैसी के आने से एसपी को भी अपने वोट बैंक में सेंध लगने की आहट है। शायद यही वजह रही कि जब जौनपुर में पारसनाथ यादव की जयंती समारोह में शमिल होने के लिए एसपी मुखिया अखिलेश यादव वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्होंने ओवैसी पर चुप्पी साधे रखी। ओवैसी के आजमगढ़ दौरे पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो वह ओवैसी पर बोलने की बजाए समाजवादियों से आजमगढ़ के रिश्ते को समझाने लगे।
आजमगढ़ से ओवैसी के शंखनाद के सवाल जब मीडिया ने अखिलेश यादव से पूछा तो अखिलेश ने कहा कि आजमगढ़ की जनता समाजवादी पार्टी का परिवार है। आजमगढ़ से हमारा रिश्ता आज का नहीं है। जब मैं राजनीति में नहीं था तब से आजमगढ़ का रिश्ता समाजवादियों से रहा है। नेताजी से इस रिश्ते की शुरुआत हुई थी। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी को हटाना चाहती है। अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी से अच्छा कोई झूठ नहीं बोलता है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी गरीब जनता को कब तक फ्री वैक्सीन मिलेगी सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। कृषि कानून पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव ने मोदी सरकार से कृषि बिल तुरंत वापस लेने की मांग की है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को कम से कम ये याद रखना चाहिए कि उन्होंने किसानों की आय दोगुनी कहने की बात कही थी और अब एमएसपी मांग रहे किसानों को बीजेपी को एमएसपी देना चाहिए।
You Might Also Like
शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन व उसके गैंग लीडर समेत चार आरोपियों की गिरफ्तारी, कई रहस्य उजागर
बांदा शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन व उसके गैंग लीडर समेत चार आरोपियों की गिरफ्तारी के...
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के रहने वाले भाजपा नेता दिलीप गुप्ता की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में कोहराम
रायबरेली उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के रहने वाले भाजपा नेता दिलीप गुप्ता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई...
‘एक बार फिर कह रहा हूं, अपने बच्चों को रामायण पढ़ाओ’, लखनऊ में बोले कुमार विश्वास
लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 'अटल गीत गंगा' कार्यक्रम हुआ, जिसमें हिंदी कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) भी...
संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी, सात और आरोपी गिरफ्तार
संभल संभल में नंबर में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई...