नई दिल्ली
किसानों के विरोध प्रदर्शन का मंगलवार को 48वां दिन है। कृषि कानूनों और किसान आंदोलन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है।प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन ने सोमवार को सुनवाई के दौरान इस बात का संकेत दिए थे कि मामले पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को फैसला सुना सकता है। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर भी इस संबंध में सूचना दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट किसान आंदोलन को लेकर अलग-अलग हिस्सों में आदेश पारित कर सकती है। वहीं क्रेंद सरकार ने इस पूरे मामले पर प्रारंभिक हलफनामा दाखिल किया है। सरकार ने एक अर्जी भी डाली है, जिसमें उन्होंने 26 जनवरी को किसानों के द्वारा ट्रैक्टर रैली न निकालने का आदेश देने को कोर्ट से अपील की है। दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर पिछले 47 दिनों से केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा 26 जनवरी को ट्रेक्टर रैली निकालने की घोषणा को लेकर अर्जी दाखिल की है।
कोर्ट से सरकार ने कहा है कि 26 जनवरी को किसानों के द्वारा ट्रैक्टर रैली न निकालने का आदेश सुप्रीम कोर्ट जारी करे। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर भी आज सुनवाई कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट में प्रारंभिक हलफनामे में केंद्र सरकार ने कहा है कि विरोध कर रहे किसानों की कृषि कानून को लेकर 'गलत धारणा' खत्म करने की जरूरत है। सरकार ने कहा है कि किसानों को लगता है कि ये कानून जल्दबाजी में बने हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ये भी कहा है कि सरकार ने किसानों की गलतफहमी दूर करने की पूरी कोशिश की है। हलफनामे में सरकार ने कहा है कि किसान कोई भी निहित अधिकार इन कानूनों के जरिए छीना नहीं जा रहा है। बता दें कि सरकार और किसानों को बीच इस मामले को लेकर आठ बार वार्ता हो चुकी है। हालांकि इन सारी बैठकों में कोई खास हल नहीं निकला है। किसानों के साथ सरकार की अगली बैठक 15 जनवरी को है।
You Might Also Like
तिरुमाला तिरुपति मंदिर से हटाए गए 18 गैर हिंदू कर्मचारी
अमरावती आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में स्थित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर विश्व विख्यात मंदिर से 18 कर्मचारियों को हटा...
PM मोदी 24 फरवरी को करेंगे GIS की शुरुआत, 50 शीर्ष उद्योगपति-30 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
भोपाल भोपाल में 24 फरवरी से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) शुरू होगी। इसका शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी 24...
आजकल ऑनलाइन गेमिंग का चलन, हो रहा बुरा असर, फ्री फायर गेम की दोस्ती के चलते घर से भागी दो लड़कियां
नई दिल्ली आजकल ऑनलाइन गेमिंग का चलन बढ़ता जा रहा है और इसके दुष्प्रभाव भी सामने आने लगे हैं। ऐसा...
जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज के ग्यारहवें वंशज शिरिश महाराज मोर ने की आत्महत्या
पुणे जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज के ग्यारहवें वंशज शिरिश महाराज मोर ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने ऐसा कदम वित्तीय...