नई दिल्ली।
जनवरी 2021 में सोने की कीमत में अब तक मिला-जुला असर देखने को मिला है। सोने की कीमत में एक बार फिर गिरावट आई है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने के दाम फिर से गिर गए, वहीं चांदी की कीमत के दाम में भी नरमी देखने को मिली है। सोना एक बार फिर लुढ़ककर 50 हजार पर आ गया है तो वहीं चांदी की कीमत 67 हजार पर पहुंच गई है। खुशखबरी, उच्चतम स्तर से 6000 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट,जानें ताजा भाव सोने की कीमत शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमत में 400 रुपए की गिरावट आई। 24 कैरेट शुद्धता के दाम गिरकर 50421 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जबकि चांदी की कीमत 67374 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
इंडियन बुलियान एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी सोने-चांदी की कीमत क मुताबिक गुरुवार को सोने की कीमत 51011 थी, जो बंद होने के समय 51,049 पर पहुंच गई थी। वहीं चांदी की कीमत गुरुवार को 68698 रुपए पर खुली और 68592 पर बंद हुई। 8 दिनों में सोने-चांदी की कीमत पर एक नजर नए साल 2021 के पहले 8 दिनों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।जहां हफ्ते के शुरुआत में सोने की कीमत में तेजी आई तो उसक बाद से सोना लगातार सस्ता हो रहा है। पिछले दो दिनों में सोने की कीमत में 1239 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी आ चुकी है। सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से अब भी 5833 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। वहीं चांदी अपन उच्चतम भाव से 8634 रुपए किलो सस्ती है। इस हफ्ते कैसा रहा सोने-चांदी का हाल इस साल में अब तक सोने-चांदी की कीमत पर नजर डाले तो 8 दिनों में सोने-चांदी की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।
1 जनवरी 2021 तो सोने की कीमत 50245 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया तो वहीं 4 जनवरी को सोने की कीमत 51192 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं 5 जनवरी को सोने की कीमत 51652 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा तो 6 जनवरी को सोन क दाम 51660 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इसी तरह से 7 जनवरी को सोना 51049 रुपए पर पहुंच गया और 8 जनवरी क सने की कीमत 50421 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।
You Might Also Like
सोमवार 01 सितम्बर 2025 बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत
मेष राशि- मेष राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। यात्रा के योग बनेंगे। निवेश सोच-समझकर ही करें।...
मालदीव के साथ भारत का विकासात्मक सहयोग हमारे लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी है: पीएम मोदी
तियानजिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन (SCO) के लिए चीन के तियानजिन में हैं। यहां उनकी रविवार...
तीन दशकों बाद कश्मीर में शारदा भवानी मंदिर हुआ पुनः खुला, मुस्लिम समुदाय ने कहा—घाटी पंडितों की जन्मभूमि
श्रीनगर कश्मीरी पंडित समुदाय ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शारदा भवानी मंदिर को तीन दशकों से भी...
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: भूस्खलन से धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट की सुरंग में 19 मजदूर फंसे
पिथौरागढ़ उत्तराखंड में फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। पिथौरागढ़ में धौलीगंगा बिजली परियोजना की सामान्य एवं इमरजेंसी सुरंगों में...