Uncategorized

आसान टिप्स जिनसे आपकी बॉडी फ्रेम दिख सकती है लंबी

10Views

जो व्यक्ति जैसा है, वह वैसा ही खूबसूरत और अपने आप में परफेक्ट है। बॉडी इमेज को लेकर अवेयरनेस पिछले कुछ समय में काफी बढ़ी है, लेकिन सबकी सोच को बदलने में समय लगेगा। यही वजह है कि आज भी समाज के जरिए तय किए गए स्टैंडर्ड के कारण खासतौर से लड़कियों को कई तरह की तानों का सामना करना पड़ता है। यह उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस बुरी तरह गिरा देता है। इनमें से एक कम हाइट होने का इशू भी है। अगर आप भी इसे लेकर असहज महसूस करती हैं, तो हम बता रहे हैं कुछ ऐसे आसान फैशन हैक्स जो आपको लंबा दिखने में मदद करने के साथ ही कॉन्फिडेंस बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

बैगी क्लोद्स से रहें दूर
आजकल बैगी जींस, पैंट्स और लूज डिजाइन के टॉप्स, स्वेटर ऐंड कोट्स का ट्रेंड टॉप पर चल रहा है। हालांकि, अगर आपकी हाइट छोटी है, तो इसे ट्राई करने से बचें। इस तरह के कपड़े काफी ओवर पावरिंग होते हैं, जिससे फिगर हाइलाइट नहीं होता। यह चीज लंबी लड़कियों के लिए कोई दिक्कत की बात नहीं है, लेकिन कम हाइट की लड़कियां इनमें और छोटी दिखाई दे सकती हैं।

फिटिंग और हाई वेस्ट क्लोद्स
ऐसे कपड़े चुनें, जिनकी फिटिंग अच्छी हो। स्किनी जींस, जेगिंग्स, लेगिंग्स, फिटिड टॉप्स, कुर्ते, जैकेट्स, ब्लेजर आदि लेने से पहले ट्राई जरूर करें और देखें कि वह आपके फिगर को कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं या नहीं। ध्यान रहे कि कपड़े फिटिंग के हो, न की टाइट नहीं तो आपको हेल्थ से जुड़ी समस्याएं आ सकती हैं। बॉटम्स और ड्रेसेस में ऐसे ऑप्शन्स लें, जिनमें हाई वेस्ट हों। इस तरह के कपड़ों का फायदा ये है कि इनसे लेग्स लंबे लगने के साथ ही अट्रैक्टिव भी दिखते हैं।

स्मॉल प्रिंट और वर्टिकल स्ट्राइप्स
क्लोद्स जिन पर बड़े साइज का ओवरऑल/सेमी प्रिंट हो या फिर हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स हों, उन्हें लेने से बचें। इसकी जगह आप वर्टिकल स्ट्राइप्स, स्मॉल ऐंड माइक्रो प्रिंट की आउटफिट्स सिलेक्ट कर सकती हैं। यह न सिर्फ इल्यूजन क्रिएट करते हैं बल्कि बॉडी फ्रेम को लंबा दिखाने में भी मदद करते हैं। साथ ही में इस तरह के क्लोद्स में फिगर स्लिम भी नजर आता है।

मोनोक्रोम आउटफिट्स
आजकल मोनोक्रोम फैशन वर्ल्ड में टॉप ट्रेंड्स में से एक बना हुआ है। बीटाउन की अदाकाराओं से लेकर ऐक्टर्स तक इसे फॉलो करते नजर आ रहे हैं। इस ट्रेंड को वो लड़कियां आसानी से अपनी वॉरड्रोब का हिस्सा बना सकती हैं, जिनकी हाइट कम है। ऊपर से लेकर नीचे तक एक कलर के क्लोद्स होने के कारण ब्रेक नजर नहीं आता और बॉडी फ्रेम की लंबाई को लेकर इल्यूजन क्रिएट होता है, जिससे लंबा दिखा जा सकता है।

हील्स और इनसोल्स
हील्स और इनसोल्स यकीनन आपको लंबा दिखने में मदद करेंगे। अगर आप शॉर्ट ड्रेस पहनने वाली हैं, तब बेस्ट चॉइस न्यूड कलर की हील्स होंगी। इसमें भी अगर आप पॉइंटिड या फिर पंप्स चुनती हैं, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। बाकी क्लोद्स के साथ भी इस कलर की हील्स परफेक्ट लुक देंगी। अगर आपको शूज पहनना है, तो आप इनसोल्स का यूज करते हुए लंबी दिख सकती हैं। इसकी खासियत है कि ये दिखाई नहीं देते, जिससे बढ़ी हुई लंबाई नैचरल हाइट लगती है।

बड़े साइज के पर्स न करें कैरी
माना कि टोट या दूसरे बड़े साइज के पर्स काफी अच्छे लगते हैं और सामान कैरी करने के लिहाज से काफी बेहतर चॉइस भी होते हैं, लेकिन अगर आपकी हाइट छोटी है, तो ऐसे हैंडबैग्स न ही लें तो बेहतर है। दरअसल, हाथ में दिखते ये बड़े पर्स पहले से छोटी बॉडी फ्रेम को और छोटा दिखाते हैं। इसकी जगह स्मॉल या मीडियम साइज के हैंडबैग्स लें और उन्हें खरीदने से पहले मिरर में एक बार पूरी अपीयरेंस को चेक जरूर करें।

admin
the authoradmin