बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स अभी तक अपने चहेते कलाकार को भूले नहीं हैं। सुशांत की एक फिल्म की घोषणा काफी पहले हुई थी जिसका नाम 'चंदा मामा दूर के' था। इस फिल्म में सुशांत एक एस्ट्रोनॉट की भूमिका निभाने वाले थे। हालांकि कुछ कारणों से यह फिल्म अटक गई और इसकी शूटिंग ही शुरू नहीं हो सकी। हालांकि अब बताया जा रहा है कि फिल्म दोबारा शुरू की जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर संजय पूरण सिंह ने यह बात कही है कि फिल्म दोबारा शुरू होगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि सुशांत की जगह इस फिल्म में उस किरदार में किसी और की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इस खबर के आने के बाद सुशांत के फैन्स ने नाराजगी जताई है। सुशांत की फैमिली फ्रेंड स्मिता पारिख ने ट्वीट करते हुए मेकर्स से गुजारिश की है कि बिना सुशांत के वह इस फिल्म को न बनाएं।
सुशांत के अन्य फैन्स ने भी इस बात पर नाराजगी जताते हुए मेकर्स पर आरोप लगाया है कि वे फिल्म के जरिए सुशांत के नाम का इस्तेमाल कर फायदा कमाना चाहते हैं और इसलिए इस फिल्म को बंद ही कर देना चाहिए। स्मिता ने एक अन्य ट्वीट में यह भी कहा है कि सुशांत की तरह मेहनत और जुनून से कोई इस किरदार को निभा भी नहीं सकता है।
बता दें कि फिल्म 'चंदा मामा दूर के' की घोषणा 2017 में हुई थी। इसके बाद सुशांत ने अमेरिका के नासा में कई दिनों तक एस्ट्रोनॉट की कठिन ट्रेनिंग भी की थी। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग कभी शुरू ही नहीं हो पाई और पिछले साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई।
You Might Also Like
कॉमेडियन का दर्दनाक बचपन: पिता की मारपीट से मां की आत्महत्या ने तोड़ दिया था मन
मुंबई आज हम आपको एक ऐसे कॉमेडियन के बारे में बता रहे हैं जिसका बचपन काफी दर्दनाक रहा है। 13...
स्टार की मौत के 70 दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार, बच्चों को मिला 244 करोड़ का विरासत
लॉस एंजिल्स शायद ही दुनिया में कभी ऐसा पॉप स्टार होगा, जिसके मरने पर पूरी दुनिया ने आंसू बहाए और...
फिल्म से निकाले गए डायरेक्टर ने रचा इतिहास, बनाए 9000 करोड़ कमाने वाले ब्लॉकबस्टर
लॉस एंजिल्स हालिया रिलीज 'फैंटास्टिक फोर' फिल्म मैट शाकमैन की 'द फैंटास्टिक फोर: द फर्स्ट स्टेप्स' रिलीज के साथ ही...
साउथ इंडस्ट्री में शोक: Allu Arjun की दादी का 94 साल की उम्र में निधन
तेलुगु इंडस्ट्री से बूरी खबर सामने आ रही है. पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन के घर में मातम पसर...