रायपुर
युवाओं को संगीत के क्षेत्र में आगे बढ?े के लिए कोरोना महामारी को देखते हुए आनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में इमरांस सुपर मैलोडियस वाइस प्रजेंटस आनलाइन गजल प्रतियोगिता के सीजन छह का आयोजन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से कुल 160 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
आयोजनकतार्ओं ने बताया कि प्रतियोगिता में 80 प्रतिभागियों को उनकी गायकी के हिसाब से रैंक दिया गया। इस प्रतियोगिता में कुछ प्रतिभागियों को स्पेशल अवार्ड भी दिए गए। इसमें प्रथम पुरस्कार मुंबई के आर्यन तिवारी, द्वितीय पुरस्कार पटना के अमित कुमार और तृतीय नागपुर के सोहम पत्तीदार को दिया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि यह आयोजन युवाओं को संगीत के क्षेत्र में आगे बढ?े के लिए कई वर्गों में हर साल आयोजित किया जाता है। वहीं, इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए फ्री आनलाइन गजल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी की वजह से लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं और शारीरिक दूरी के नियमों चलते बड़े पैमाने पर कोई आयोजन नहीं किया जा रहा है।
इमरांस सुपर मैलोडियस वाइस फ्री आनलाइन देश भक्ती गीतों का प्रतियोगिता सीजन सात आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए वीडियो भेजन की आखरी तारीख 20 जनवरी निर्धारित की गई है। प्रतिभागी 7869480078 पर अपने वीडियो को वाट्सएप के जरिये भेज सकते हैं। इस प्रतियोगिता में सभी वर्ग के लोग भाग ले सकते है। इसके बाद उत्कृष्ट गायन का चयन किया जाएगा।
You Might Also Like
देरी से आने वालों पर कलेक्टर सख्त: दफ्तर का गेट कराया बंद, चेतावनी- नहीं सुधरे तो होगी कार्रवाई
गरियाबंद दफ्तर में समय पर न पहुंचने वाले लेटलतीफ अफसरों को अब कलेक्टर ने सख्त संदेश दे दिया है. गरियाबंद...
गैस कटर से बैंक लूट की कोशिश नाकाम, राहगीरों की सजगता से बची बड़ी वारदात
रायपुर राजधानी रविवार देर रात एक बड़ी वारदात टल गई। तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक में अज्ञात चोर गैस...
कक्षा में अनुशासन सिखाने के नाम पर बर्बरता: तीन छात्राओं की पिटाई, शिक्षिका निलंबित
राजपुर बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लाऊ के धमधमियापारा प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षिका द्वारा तीन छात्राओं...
एमसीबी की पहल: ‘दीदी के गोठ’ से घर-घर पहुँचीं प्रेरक कहानियाँ, महिलाओं में बढ़ा आत्मविश्वास
एमसीबी जिले में महिलाओं की आजीविका और सशक्तिकरण को नई दिशा देने वाले रेडियो प्रसारण ‘‘दीदी के गोठ’’ का आयोजन...