बॉलिवुड की फेमस कोरियॉग्रफर और डायरेक्टर फराह खान 9 जनवरी 2021 को 56वां जन्मदिन मना रही है। फराह खान ने शिरीष कुंदर से शादी की है और इनके 3 बच्चे दीवा, अन्या और सीजार हैं। वैसे कम ही लोगों को पता है कि कभी फराह खान डायरेक्टर और प्रड्यूसर करण जौहर से शादी करना चाहती थीं। फराह खान और करण जौहर काफी लंबे अर्से से एक-दूसरे को जानते हैं। यहां तक कि करण जौहर की पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में फराह ने कैमियो अपीयरेंस भी दी थी।
कम ही लोगों को पता है कि एक बार फराह खान ने करण जौहर को शादी के लिए प्रपोज किया था। हालांकि करण जौहर ने शादी का यह प्रपोजल ठुकरा दिया था। बता दें कि साजिद खान और रितेश देशमुख के साथ चैट शो 'यारों की बारात' में करण जौहर ने इस बात का खुलासा किया था कि फराह खान उनमें काफी इंट्रेस्टेड थीं। बाद में यह बात फराह खान ने भी स्वीकार की थी।
करण जौहर ने बताया कि स्कॉटलैंड में 'कुछ कुछ होता है' की शूटिंग के दौरान फराह खान आधी रात उनके कमरे में पहुंच गई थीं। करण जौहर ने बताया कि फराह खान ने आधी रात करण जौहर के पास पहुंचकर कहा कि उनके कमरे में भूत है।
फराह ने बताया था कि उन्होंने करण जौहर को प्रपोज किया था। करण ने कहा कि उन्होंने 'टेक्निकल प्रॉब्लम' के कारण फराह का ऑफर ठुकरा दिया था। करण ने मजाकिया लहजे में कहा था, 'टेलिविजन का टॉवर भी चलना चाहिए, इसलिए मैंने कहा कि इस टीवी को ऑफ ही कर दो।'
फराह खान ने कोरियॉग्रफर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्होंने कई फिल्मों का डायरेक्शन में भी किया है। फराह ने अभी तक 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम', 'तीस मार खां' और 'हैपी न्यू इयर' जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है।
You Might Also Like
कॉमेडियन का दर्दनाक बचपन: पिता की मारपीट से मां की आत्महत्या ने तोड़ दिया था मन
मुंबई आज हम आपको एक ऐसे कॉमेडियन के बारे में बता रहे हैं जिसका बचपन काफी दर्दनाक रहा है। 13...
स्टार की मौत के 70 दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार, बच्चों को मिला 244 करोड़ का विरासत
लॉस एंजिल्स शायद ही दुनिया में कभी ऐसा पॉप स्टार होगा, जिसके मरने पर पूरी दुनिया ने आंसू बहाए और...
फिल्म से निकाले गए डायरेक्टर ने रचा इतिहास, बनाए 9000 करोड़ कमाने वाले ब्लॉकबस्टर
लॉस एंजिल्स हालिया रिलीज 'फैंटास्टिक फोर' फिल्म मैट शाकमैन की 'द फैंटास्टिक फोर: द फर्स्ट स्टेप्स' रिलीज के साथ ही...
साउथ इंडस्ट्री में शोक: Allu Arjun की दादी का 94 साल की उम्र में निधन
तेलुगु इंडस्ट्री से बूरी खबर सामने आ रही है. पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन के घर में मातम पसर...