छत्तीसगढ़

रमन सिंह सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं : त्रिवेदी

12Views

रायपुर। रमन सिंह सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, 15 साल में 18255 करोड़ रू. खर्च किये है, सिंचाई क्षमता सिर्फ 16,000 हेक्टेयर बढ़ पायी है। 15 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के नाम पर रायपुर-बिलासपुर रोड आज तक अधूरी है। रायपुर जगदलपुर नेशनल हाईवे की जो दुर्दशा रमन सिंह सरकार में हुई आज 15 साल पहले इससे बहुत बेहतर स्थिति थी।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि11 नेशनल हाईवे रायपुर-बिलासपुर अधूरा, बिलासपुर-सरगुजा अधूरा, रायगढ़-जशपुर दुर्दशा सब जानते हैं। रायपुर-जगदलपुर का बुरा हाल और बिजली के क्षेत्र में तो भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी नए कीर्तिमान स्थापित हुए। भाजपा के 15 साल के कुशासन में डीएमएफ का पैसा हितग्रायिं के बजाय, गांव वालों के बजाय कमीशन खोरी के चलते निर्माण कार्यों में खर्च करके आम आदमी की जरूरतों की कीमत पर झूठी वाहवाही लूटने वाले रमन सिंह जी अब बड़े-बड़े बातें करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रखते हैं। 15 साल के कुशासन कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के कारण ही छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने भाजपा को इसीलिए 15 सीटों तक सीमित कर दिया।

admin
the authoradmin