छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री से इंडिया-जापान फाउण्डेशन के चेयरमेन ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में इंडिया-जापान फाउण्डेशन के चेयरमेन श्री विभवकांत उपाध्याय ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने इंडिया-जापान वैश्विक साझेदारी और छत्तीसगढ़ की भूमिका विषय पर विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, कृषि और कौशल विकास के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की साझेदारी और इस संबंध में मसौदा तैयार करने पर विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर इंडिया सेंटर फाउण्डेशन के ट्रस्टी श्री संकल्प शुक्ला और श्री विपुलकांत भी उपस्थित थे।

admin
the authoradmin