नोरा ने इंडस्ट्री में एंट्री के समय का एक बुरा अनुभव करीना कपूर के चैट शो पर किया शेयर
नोरा फतेही ने इंडस्ट्री में अपने करियर के शुरुआती दिनों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। आज टीवी और बॉलिवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुकीं नोरा फतेही ने अपने कुछ बुरे अनुभवों को करीना कपूर के चैट शो पर सुनाया।
नोरा फतेही ने कास्टिंग डायरेक्टर के साथ अपने बुरे अनुभवों का जिक्र करते हुए करीना कपूर को पूरी कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें केवल यह कहने के लिए अपने घर बुलाया था कि उनमें कोई टैलंट नहीं। इस बातचीत में उन्होंने उस कास्टिंग डायरेक्टर के बारे में कुछ भी नहीं कहा।
नोरा फतेही ने करीना के शो 'वॉट वुमन वॉन्ट' पर कहा, 'जब मैं इंडिया आई थी तब शुरुआती महीनों में मैं कुछ कास्टिंग डायरेक्टर से मिली थी। उनसे मिलकर ऐसा लगने लगा था कि मैं अपना बैग पैक करूं और यहां से निकल जाऊं। कास्टिंग डायरेक्टर (महिला) ने मुझसे कहा- तुम्हारे जैसे बहुत लोग यहां हैं, हमारी इंडस्ट्री तुम जैसे लोगों से ऊब चुकी है, हमें तुम्हारी जरूरत नहीं। वह मुझपर चिल्ला रही थी। वह चीखकर कह रही थी- तुम टैलंटलेस हो, हमें तुम्हारी कोई जरूरत नहीं।' नोरा ने बताया कि इन बातों को उन्होने पॉजिटिव लिया और इतनी जममकर मेहनत की कि आज वह एक अलग मुकाम पर हैं।
नोरा ने बताया, 'मैं वहां से तुरंत निकल गई और काफी रोई। उन्होंने मुझे घर पर सिर्फ इसलिए बुलाया था कि वो मुझपर चिल्ला सके।' इसके बाद नोरा ने 'सत्यमेव जयते' में 'दिलबर दिलबर' , 'स्त्री' में 'कमरिया' और 'बाटला हाउस' फिल्म में 'साकी साकी' डांस से देश भर के फैन्स का दिल जीत लिया। नोरा फतेही 'बिग बॉस 9' के अलावा 'झलक दिखला जा 9', 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर' और 'बिग बॉस 14' में भी बतौर गेस्ट नजर आ चुकी हैं।
You Might Also Like
अब पूरे कपड़ों में कहर ढा रहीं श्वेता तिवारी, मैक्सी ड्रेस पहन विदेश में लूटी महफिल
श्वेता तिवारी अब भले ही टीवी पर कम नजर आती हैं, लेकिन उनका स्टाइल अक्सर ही लाइमलाइट बटोर लेता है।...
कुनाल करण कपूर के साथ तेनाली रामा के सेट पर धमाल मचाते हैं कृष्णा भारद्वाज
मुंबई, सोनी सब के शो ‘तेनाली रामा ’ में तेनाली रामा का किरदार निभा रहे कृष्णा भारद्वाज ने बताया कि...
रणवीर सिंह का अगला धमाका, महबूब स्टूडियो में शूटिंग पर दिखी हाई सिक्योरिटी!
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को हाल ही में महबूब स्टूडियो में हाई सिक्योरिटी में शूटिंग करते हुए देखा...
‘वॉर 2’ के प्रमोशन में एक-दूसरे से दूर रहेंगे ऋतिक और एनटीआर!
मुंबई, यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) की फिल्म 'वॉर 2' के प्रचार में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को एक-दूसरे से अलग...