मनोरंजन

कोरोना वायरस से बचने के लिए शिल्पा शिरोडकर ने लगवा ली वैक्सीन

शिल्पा शिरोडकर कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली पहली इंडियन ऐक्ट्रेस बन गई हैं। उन्होंने वैक्सीन लगवाने के बाद अपनी पहली फोटो फैन्स के साथ शेयर की है। साथ ही नए साल का स्वागत पॉजिटिव होप के साथ किया है। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

पूरी दुनिया ने साल 2020 कोरोना की दहशत में गुजार दिया। लोगों को इस खतरनाक वायरस की वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार था। अब कई देशों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिल्पा शिरोडकर ने दुबई से एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में उनकी बांह पर मेडिकल टेप और कॉटन लगी दिख रही है। उन्होंने लिखा है, वैक्सिनेडे और सुरक्षित। उन्होंने लिखा है, थैंक यू यूएई।

शिल्पा इस तस्वीर में मास्क लगाए दिखाई दे रही हैं। उनके फैन्स ने शिल्पा की तारीफ की है। एक फैन ने उनके पोस्ट पर लिखा है, आपको वैक्सीन लग गई? हमें अपडेट देते रहिएगा। शिल्पा ने यूके बेस्ड बैंकर अपरेश रंजीत से 2000 में शादी की थी। इसके बाद वह फैमिली के साथ दुबई में रह रही हैं।

admin
the authoradmin