मुख्यमंत्री 12 को देंगे सौगात, भिलाई के घर-घर में पहुंचेगा शिवनाथ नदी का जल
भिलाई
छह साल के लंबे संघर्ष के बाद 12 जनवरी को सबसे बड़ी सौगात मिलने वाली है जहां 247 करोड़ की अमृत मिशन योजना शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका लोकार्पण करेंगे। 12 जनवरी से भिलाई के घर-घर में शिवनाथ नदी का जल प्रवाह फूटने लगेगा। बीते दो सालों से इस योजना को पूरा करने की तारीख दर तारीख तय की जा रही थी। चार बार तारीख रद्द होने के बाद अब जाकर इसकी घोषणा की गई।
योजना शुरू होते ही शहर की पांच लाख 79 हजार आबादी को रोजाना 219.70 लीटर पानी मिलने लगेगा। साथ ही शहर टैंकर मुक्त हो जाएगा। गर्मी के दिनों में 60 हजार लोग टैंकर पर निर्भर हो जाते हैं। अब इन्हें सीधे नल से पानी मिलने लगेगा। इस मामले में भिलाई नगर निगम के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि अमृत मिशन का काम पूरा हो चुका है। टेस्टिंग भी सफल रही है। 12 जनवरी को मुख्यमंत्री इस योजना का लोकार्पण करेंगे। फरवरी 2014 में पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय की पहल पर केंद्र सरकार के शहर विकास मंत्रालय ने 247 करोड़ रुपये के इस योजना को मंजूरी दी थी। 2015 में यह योजना लागू हुई और इसके साथ 17 करोड़ 64 लाख की लागत से नेहरू नगर में 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट तथा मोरिद में छह एमएलडी फिल्टर प्लांट का काम शुरू हुआ, जो अब पूरा हो चुका है।
25 करोड़ 64 लाख 75 हजार रुपये की लागत से कोहका में दो, छावनी में दो, हाऊसिंग बोर्ड में एक, रूआबांध में एक, मरोदा में एक, डुण्डेरा में एक, पुरैना में एक, राधिका नगर में एक, तथा फरीद नगर में एक पानी टंकी का निर्माण शुरू हुआ, जो अब पूरा हो चुका है। इसके अलावा खम्हरिया व जुनवानी में एक-एक पानी टंकी निमार्णाधीन है। 103 करोड़ रुपये की लागत से 230 किलोमीटर लंबी पाइल लाइन बिछाई गई है। शिवनाथ नदी से 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट, फिल्टर प्लांट से पानी टंकियों तथा पानी टंकियों से घर-घर कनेक्शन देने का काम पूरा हो चुका है। भिलाई के 50 हजार घरों में नल कनेक्शन व वाटर मीटर लगाने का काम पूरा हो चुका है। 58 हजार घरों में नल कनेक्शन दिया जा रहा है, जो जल्द पूरा हो जाएगा।
32 बंगला के पास रेल लाइन, मरोदा गेट रेल लाइन, पुरैना स्टोर पारा रेल लाइन, नेहरू नगर के पास नेशनल हाइवे, भिलाई नगर स्टेशन के सामने हाइवे से, सुपेला थाने के पास नेशनल हाइवे को काटकर पाइप लाइन बिछाई गई है। रेलवे व नेशनल हाइवे से एनओसी मिलने में हुई देरी की वजह से भी यह योजना समय पर पूरी नहीं हो सकी। योजना के शुरू होते ही भिलाई की पांच लाख 79 हजार 682 सौ आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा। भिलाई के हर व्यक्ति को रोजाना 219.70 लीटर पानी मिलेगा। अब प्रत्येक व्यक्ति को प्रति दिन 144.70 लीटर पानी मिल पा रहा है।
You Might Also Like
कांकेर जिले में पुलिस ने नक्सली प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव को किया गिरफ्तार
कांकेर जिले के अंतागढ़ से पुलिस ने शीर्ष नक्सली प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव को गिरफ्तार किया है। प्रभाकर पर...
राज्य उपभोक्ता आयोग से मिल रहा न्याय, अब तक 323 प्रकरणों की वीसी से हुई सुनवाई
रायपुर प्रदेश के उपभोक्ताओं में अपने अधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ने लगी है। लोग 10 रुपये के स्टांप के सहारे...
दूसरों की मदद करने से अपितु यह हमारे व्यक्तित्व को निखारता है- श्रीमती पूनम सिंह
मनेंद्रगढ़/एमसीबी दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में क्रिसमस के उपलक्ष्य में त्याग की खुशी एवं महत्व को बताने के लिए जॉय...
धान लोडिंग के दौरान ट्रक से गिरकर हमाल की मौत
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला थाना क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र में एक दुखद घटना घटी है. यहां ट्रक में धान...