वॉशिंगटन
जो बाइडन को राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए अमेरिकी संसद को जंग का मैदान बनाने वाले डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों की हिंसा बेअसर साबित हुई। गुरुवार अल सुबह उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने रात को करीब पौने चार बजे (भारतीय समायनुसार करीब दो बजे दोपहर) जो बाइडन के जीत का ऐलान कर दिया। अमेरिकी संसद में करीब 15 घंटे तक चली बहस और दंगे के बाद माइक पेंस ने बाइडन के इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों के आधार पर जीत की घोषणा कर दी। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 20 जनवरी को जो बाइडन को ‘व्यवस्थित’ तरीके से सत्ता का हस्तांतरण होगा।
ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में धांधली का आरोप लगाते हुए सत्ता हस्तांतरण से इनकार कर रहे हैं. यहां तक कि डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने एक ट्वीट में हिंसक समर्थकों को देशभक्त बता दिया था. हालांकि, विवाद बढ़ने पर इवांका ने ट्वीट डिलीट कर दिया. डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों ही पार्टी के सदस्यों ने ट्रंप के हिंसक समर्थकों की निंदा की है.
वर्जीनिया से डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद डोनाल्ड बेयर ने बुधवार को कहा, "डोनाल्ड ट्रंप हमारे लोकतंत्र के लिए खतरा है. मैं उनके पद से हटाए जाने और महाभियोग लगाने का समर्थन करता हूं. बेयर ने कहा कि 25वें संविधान संशोधन के जरिए ट्रंप को पद से हटाना ज्यादा आसान होगा." न्यू यॉर्क की डेमोक्रैट एलेक्जैंड्रिया कॉर्टेज ने भी अपने ट्वीट में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लगाने की मांग की. हालांकि, ट्रंप के कार्यकाल में सिर्फ 14 दिन ही बचे हैं, ऐसे में महाभियोग का विकल्प बहुत व्यावहारिक नहीं माना जा रहा है.
ट्रंप की पार्टी के भी कई सदस्य उन्हें पद से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं. वर्मोन्ट से रिपब्लिकन पार्टी के गवर्नर फिल स्कॉट ने ट्वीट किया, "बस बहुत हुआ. राष्ट्रपति ट्रंप को इस्तीफा देना चाहिए या कैबिनेट या कांग्रेस को उन्हें पद से हटा देना चाहिए."
You Might Also Like
ब्राजील में प्लेन क्रैश, हादसे में 10 लोगों की मौत
ब्रासीलिया ब्राजील के ग्रामाडो शहर में हुए एक विमान हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग...
उदयपुर में एक-दूजे के हुए वेंकट दत्ता साई और पीवी सिंधु, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
उदयपुर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शादी कर ली। उन्होंने हैदराबाद के उदमी वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में...
प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका ने प्रेमी का काट लिया प्राइवेट पार्ट, खून से लाल हुआ कमरा
मुजफ्फरनगर यूपी के मुजफ्फरनगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका...
पंचकुला के होटल में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, बर्थडे मनाने आई युवती समेत तीन की हत्या
चंडीगढ़ हरियाणा के पंचकूला में एक दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक होटल की पार्किंग में अज्ञात...