भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में ईज आफ हेल्थ सर्विस शुरू करने का फैसला किया है। इसके साथ ही नीति आयोग के सुझाव के मुताबिक प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने को हरी झंडी दी गई है। मेडिकल कॉलेजों में ऐसे कोर्स शुरू किए जाएंगे जो आने वाले समय के हिसाब से जरूरी हों। उन्होंने तकनीकी शिक्षा के लिए युवाओं में स्किल डेवलपमेंट पर तेजी से काम करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ हुई बैठक में यह फैसले लिए हैं।
सीएम चौहान के साथ मुख्यमंत्री निवास पर चाय पर चर्चा के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि सीएम से चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत किया और दक्ष चिकित्सकों की नियुक्त पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा है कि मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्था और संबद्ध अस्पतालों के उन्नयन पर जोर देकर काम करना है। साथ ही नेशनल हेल्थ कमीशन की गाइडलाइन का पालन करते हुए जितनी नई विधाओं के नए मेडिकल कोर्स बढ़ाकर काम कर सकते हैं, उस पर काम करना है। सीएम चौहान ने मेडिकल पीजी कोर्स में हॉस्पिटल मैनेजमेंट, क्रिटिकल केयर, इमरजेंसी मेडिसिन, इन्फीसियस डिसीज पर काम करने वाले कोर्स के संचालन को हरी झंडी दी है।
मंत्री सारंग ने बताया कि सीएम चौहान ने मेडिकल एजुकेशन के माध्यम से ईज आफ हेल्थ सर्विसेस शुरू करने को कहा है। इसके लिए 20 से अधिक बिन्दुओं का एजेंडा तय करेंगे। वहीं, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि ग्लोबल स्किल पार्क पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सिंगापुर के पार्क के माडल को लागू करने के लिए कहा है। 2017-18 से इसकी शुरुआत की थी।
You Might Also Like
अब हर गांव-शहर तक दौड़ेगी सरकारी बस, करोड़ों यात्रियों को राहत
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार एक नई परिवहन कंपनी बनाने जा रही है। यह राज्य भर में चलने वाली सभी प्राइवेट...
प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत
इंदौर गुरुवार अलसुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई,...
ट्रंप की धमकियों के बावजूद शेयर बाजार बेफिक्र, टैरिफ और डॉलर के असर से अडिग रुपया
मुंबई डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर लगाए गए 25 फीसदी के टैरिफ को बुधवार को बढ़ाकर 50 फीसदी...
मंत्री पटेल की अध्यक्षता में हुई श्रम विभाग की विभागीय परामर्श समिति की बैठक
भोपाल पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में श्रम विभागीय परार्मशदात्री...