विरोध में सड़क जाम, आर्मी में ज्वाइनिंग से पहले मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक का अपहरण
बड़हिया।
बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया में मॉनिंग वॉक के लिए घर से निकले युवक का हथियारबंद अपराधियों ने अपहरण कर लिया। घटना बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगा सराय में गुरुवार की सुबह की है। युवक हर रोज की तरह अपने दोस्तों के साथ मॉर्निंग वॉक के दौरान दौड़ने गया था। इसी दौरान हथियारबंद अपराधी युवक का अपहरण कर एक छोटी वाहन पर बैठाकर ले गए। घटना के विरोध में गांव वालों ने सड़क को जाम कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक गंगा सराय पश्चिमी टोला निवासी मनोज सिंह के 22 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार का अपहरण कर लिया गया है। शिवम अपने मित्र मनीष व एक अन्य के साथ गुरुवार की सुबह 5 बजे दौड़ने के लिए निकला था। शिवम के दोस्त मनीष की मानें तो रास्ते में ही पांच की संख्या में एक लाल कार से उतरे हथियारबंद बदमाशों ने शिवम को हथियार दिखा कर अपने वाहन पर बैठा लिया। वहीं हम लोगों को वहां से चले जाने के लिए कह दिया गया। दोस्तों ने पूरी घटना की जानकारी परिवार वालों को दी।
इसके बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने गंगा सराय मुख्य मार्ग को सुबह करीब छह बजे ही जाम कर दिया। हालांकि अब तक पिछले 3 घंटे से सड़क जाम है। जाम की वजह से वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतार लगी रही। परिजन शिवम की बरामदगी की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शिवम की आर्मी क्लर्क के रूप में नौकरी लग गई है। इसी महीने 26 तारीख को शिवम की जॉइनिंग होनी है। दो दिन पहले ही वह पूरी कागजी कारवाई करा कर घर लौटा था और पुनः बुधवार से दोस्तों के साथ दौड़ना शुरू कर दिया। इसी क्रम में गुरुवार की सुबह घटना को अंजाम दिया गया है।
You Might Also Like
झारखण्ड-हाईकोर्ट का डीजीपी को निर्देश, ‘जब्त नशीली दवाओं के नमूने लेने एसओपी बनाएं’
पूर्वी सिंहभूम। झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में पकड़ी जाने वाली दवाओं को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता को सख्त निर्देश दिए...
झारखण्ड-दो नक्सलियों को NIA कोर्ट ने सुनाई 15 साल की जेल, हथियार और गोला-बारूद किए थे जब्त
रांची। एनआईए अदालत ने 2012 के सीपीआई (माओवादी) हथियार और गोला-बारूद जब्ती मामले में दो लोगों प्रफुल्ल मालाकार और अनिल...
बिहार-आरा में घर में घुसकर युवक को एक दर्जन से ज्यादा गोली मारकर की हत्या, इलाके में दहशत
आरा. आरा के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर में...
बिहार-बेतिया में तेज रफ्तार कार से एकाएक टकराईं दो मोटरसाइकिलें, एक युवक की मौत और दूसरा गंभीर
बेतिया। बेतिया के लौरिया प्रखंड के नेशनल हाईवे-727 सिसवनिया के पास रविवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां...